शेयर बाजार

Mankind Pharma ने मारी दमदार एंट्री; पहले ही दिन उछला 32 फीसदी शेयर, कर रहा प्रीमियम पर ट्रेड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- May 09, 2023 | 11:25 PM IST

मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) का शेयर मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंजों में सूचीबद्ध‍ता (लिस्टिंग) पर 32 फीसदी से ज्यादा उछल गया, जिसकी वजह संस्थागत निवेशकों की मजबूत मांग थी। NSE में कंपनी का शेयर 350 रुपये यानी 32.4 फीसदी चढ़कर 1,430 रुपये पर बंद हुआ जबकि इसका इश्यू प्राइस 1,080 रुपये था। NSE पर कंपनी के 4,480 करोड़ रुपये के शेयरों का कारोबार हुआ। करीब छह महीने में सूचीबद्ध‍ता पर यह सबसे अच्छा प्रदर्शन था।

बंद भाव पर मैनकाइंड का मूल्यांकन 57,000 करोड़ रुपये से ज्यादा बैठता है और यह उसे बाजार पूंजीकरण (mcap) के लिहाज से देश की पांचवीं सबसे बड़ी दवा कंपनी बनाता है। इस मामले में कंपनी सिप्ला (Cipla) से पीछे और टॉरेंट फार्मा (Torrent Pharma) से आगे है। बिक्री के लिहाज से कंपनी देश की चौथी सबसे बड़ी दवा कंपनी है।

खुदरा निवेशकों की तरफ से 4,326 करोड़ रुपये के इस IPO को बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं दिए जाने के बावजूद आगाज पर इसका प्रदर्शन शानदार रहा। खुदरा निवेशकों की श्रेणी में कुल 92 फीसदी आवेदन ही मिले थे। संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 50 गुना से ज्यादा आवेदन हासिल हुए थे।

मंगलवार को मैक्वेरी ने इस कंपनी पर कवरेज शुरू किया और आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 1,400 रुपये का लक्ष्य दिया, जो वित्त वर्ष 26 में 56 रुपये प्रति शेयर की अनुमानित आय के 25 गुने पर आधारित है।

ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा, मैनकाइंड फार्मा वित्त वर्ष 26​ तक अपना मुनाफा दोगुना करने के लिहाज से बेहतर स्थिति में नजर आ रहा है।

Also read: Swiggy का मूल्यांकन घटने के बाद टूटा Zomato का शेयर, ONDC की वजह से दोनों कंपनियां खतरे में

मैनकाइंड फार्मा की देश में खासी मौजूदगी है और उसे 98 फीसदी राजस्व देसी बाजार से मिलता है। देसी कारोबार में करीब 90 फीसदी राजस्व प्रिस्क्रप्शन वाली दवाओं से जबकि बाकी उपभोक्ता स्वास्थ्य से जुड़े कारोबार से आता है।

मैक्वेरी ने एक नोट में कहा, कंपनी के पास देश में सबसे बड़े मेडिकल रीप्रेजेंटेटिव नेटवर्क में से एक है और 80 फीसदी से ज्यादा डॉक्टर उसकी दवाएं लिखते हैं।

Also read: कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट का बाजार पर दिख सकता है असर

पहले दिन 32 फीसदी की उछाल के साथ मैनकाइंड का शेयर अभी अपनी ज्यादातर समकक्ष कंपनियों के मुकाबले प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

कंपनी का IPO प्रमोटरों, वैश्विक प्राइ‍वेट इक्विटी फर्म केयर्नहिगल, बिज और कुछ अन्य निवेशकों की तरफ से OFS था।

First Published : May 9, 2023 | 9:10 PM IST