भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शुक्रवार को कहा कि वह शेयर बाजार पर पैनी निगाह रखे हुए है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सब कुछ ठीक चलता रहे और खुदरा निवेशकों के हितों की रक्षा की जा सके।
सेबी के पूर्णकालिक सदस्य टी. सी. नायर ने बताया, ”जब भी वृध्दि ज्यादा होती है तो समस्या उत्पन्न हो जाती है। लिहाजा समस्याओं से निजात दिलाने के लिए ही सेबी शेयर बाजार पर निगाह रखे हुए है।”
उन्होंने कहा कि नियामक यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है कि शेयर बाजार में सबकुछ ठीक चलता रहे। गौरतलब है कि बंबई शेयर बाजार (बीएसई) ने इस साल जनवरी में 21 000 का स्तर पार किया था। शुक्रवार को सेंसेक्स 489. 43 अंक गिरकर 15 343.12 के स्तर पर बंद हुआ।
इसके अलावा नायर ने यह भी बताया,”बाजार चढ़ता गिरता रहेगा। मैं नहीं जानता कि निवेशकों का क्या होगा लेकिन लंबे समय तक निवेश करने वालों को अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार और सेबी खुदरा निवेशकों को पूंजी बाजार के विकास में भागीदार बनाने की प्रक्रिया में है।
बाजार में भारी उतार चढ़ाव के बावजूद दीर्घकालिक निवेशकों के हित सुरक्षित हैं, क्योंकि अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है। नायर ने कहा कि अक्तूबर 15 2002 से पांच सालों के दौरान सेंसेक्स में 536 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और निवेशकों को भारी मुनाफा दिया।