बाजार

Rupee vs Dollar Today: रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 82.64 प्रति डॉलर पर बंद

Published by
भाषा
Last Updated- February 28, 2023 | 4:47 PM IST

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 82.64 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू मोर्चे पर वृहद आर्थिक आंकड़ों (macroeconomic data) से पहले रुपये में सुधार हुआ है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय बैंक के हस्तक्षेप और जिंसों की कमजोर कीमतों ने रुपये को समर्थन दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.69 पर खुला। कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 15 पैसे की तेजी के साथ 82.64 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपये में 82.63 के उच्चस्तर और 82.75 के निम्न स्तर को छुआ।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.79 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत बढ़कर 104.70 पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.75 प्रतिशत बढ़कर 83.07 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 326.23 अंक की गिरावट के साथ 58,962.12 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 2,022.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

First Published : February 28, 2023 | 4:43 PM IST