मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज का शेयर शुक्रवार को 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। इसकी वजह कंपनी का यह बयान रहा कि निदेशक मंडल बोनस शेयर जारी करने पर विचार कर रहा है। बोनस शेयर और मार्च तिमाही के नतीजों पर विचार के लिए निदेशक मंडल की बैठक 26 अप्रैल को होगी। कंपनी का शेयर 7.4 फीसदी चढ़कर 2,236 रुपये पर बंद हुआ और इस तरह से कंपनी का मूल्यांकन 33,315 करोड़ रुपये हो गया।
बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि बोनस शेयर जारी करने के इरादे से संकेत मिलता है कि मार्च तिमाही का प्रदर्शन उत्साहजनक रह सकता है। इस हफ्ते ब्रोकिंग फर्म ऐंजल वन और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने मजबूत आंकड़े पेश किए हैं जिसका कारण ट्रेडिंग गतिविधियों में मजबूत वृद्धि और नए ग्राहकों का जुड़ाव है।
दिसंबर 2023 में मोतीलाल ओसवाल का नकद शेष 3,194 करोड़ रुपये था जबकि बैंक और अन्य समकक्ष नकदी 6,817.6 करोड़ रुपये थी। मौजूदा नियमों के तहत कोई कंपनी सिर्फ अपने फ्री रिजर्व से ही बोनस जारी कर सकती है। पिछले महीने एमके रिसर्च ने मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज का कवरेज शुरू किया और उसे खरीद की रेटिंग देते हुए 2,000 रुपये का कीमत लक्ष्य दिया था।