facebookmetapixel
Ramesh Damani की एंट्री से इस शेयर ने भरी उड़ान, 2 दिन में 10% उछला; 3 साल में 330% रिटर्नGold silver price today: चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, भाव 2.50 लाख पार; जानें सोने के रेटStocks to Buy: चार्ट पैटर्न में दिखी मजबूती, ये 3 शेयर दिला सकते हैं 15% तक रिटर्न; जानिए एनालिस्ट की रायStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 अंक टूटा; निफ्टी 26 हजार के नीचे फिसलाAI इम्पैक्ट समिट में भारत के नवाचार से होंगे दुनिया रूबरूअदाणी का रक्षा क्षेत्र में 1.8 लाख करोड़ रुपये का बड़ा निवेशRolls-Royce भारत में करेगा बड़ा निवेश, नई पीढ़ी के एरो इंजन पर फोकससऊदी अरब के ताइफ एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की रेस में जीएमआर और टेमासेक आगेStocks To Watch Today: Coforge, Vedanta से लेकर PNB तक हलचल, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरAI की एंट्री से IT इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव, मेगा आउटसोर्सिंग सौदों की जगह छोटे स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट

पैसा रखें तैयार, इस सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे तीन MSE IPO

Last Updated- May 27, 2023 | 4:08 PM IST
IPO
BS

निवेशकों के लिए आने वाला सप्ताह कमाई के बेहतर विकल्प लेकर आने वाला है। तीन MSE IPO, इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज लिमिटेड, CFF फ्लुइड कंट्रोल लिमिटेड और कॉमरेड एप्लायंसेज लिमिटेड इस सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।

एक MSE IPO फंड0 जुटाने की एक प्रक्रिया है, जो एक छोटे या मध्यम आकार के व्यवसाय को अन्य, बड़ी फर्मों की तरह IPO पेश करने की अनुमति देती है और छोटे व्यवसायों को भी सूचकांकों पर सूचीबद्ध होने के लिए एक मंच देती है। MSE व्यावसाय BSE MSE या NSE इमर्ज प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध होते हैं।

SME IPO लाने के लिए दो आवश्यकताओं को पूरा करना होता हैं। पहली पोस्ट-इश्यू पेड-अप कैपिटल 25 करोड़ रुपये से कम होना चाहिए और दूसरी शर्त पोस्ट-इश्यू कैपिटल कम से कम 1 करोड़ रुपये होना चाहिए।

MSE IPO के लिए आवेदन दाखिल करने की प्रक्रिया में दलालों या बैंकों, ASBA या UPI आधारित IPO एप्लिकेशन या दोनों का फॉर्म जमा करना शामिल है।

अगले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंने वाले MSE IPO

Infollion Research Services Ltd

इंफोलियन रिसर्च सर्विसेज लिमिटेड का SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार, 29 मई को खुलेगा और बुधवार, 31 मई को बंद होगा। कंपनी ने प्रस्तावित SME IPO के ​​लिए 80 से 82 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। IPO के हिस्से के रूप में कुल 22,24,000 नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही 3,92,000 इक्विटी शेयर बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। शेयरों को NSE SME पर सूचीबद्ध करने की योजना है।

CFF Fluid Control Ltd

CFF फ्लुइड कंट्रोल लिमिटेड का SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार, 30 मई को खुलेगा और शुक्रवार, 2 जून को बंद होगा। कंपनी ने प्रस्तावित SME IPO के लिए प्राइस बैंड 165 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। कुल IPO का आकार 85.80 करोड़ रुपये है और केवल नए शेयर ही जारी किए जाएंगे। शेयरों को BSE MSE पर सूचीबद्ध करने की योजना है। IPO कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड के नाम से रजिस्ट्रर होगा।

Comrade Appliances Ltd

कॉमरेड एप्लायंसेज लिमिटेड का SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार, 31 मई को खुलेगा और सोमवार, 5 जून को बंद होगा। कंपनी ने प्रस्तावित SME IPO के लिए प्राइस बैंड 52 से 54 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। कुल IPO का आकार 12.30 करोड़ रुपये है और केवल नए शेयर जारी किए जाएंगे। शेयरों को BSE SME पर सूचीबद्ध करने की योजना है।

First Published - May 27, 2023 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट