facebookmetapixel
भारत की हवा को साफ करना संभव है, लेकिन इसके लिए समन्वित कार्रवाई जरूरीLuxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़

IPO next week: अगले हफ्ते आ रहे ये IPO, देखें पूरी लिस्ट

गरुड़ा कंस्ट्रक्शन 264.10 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर आ रही है

Last Updated- October 04, 2024 | 3:40 PM IST
IPO Calendar

इस साल भारतीय प्राइमरी मार्केट में आईपीओ के क्षेत्र में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के आंकड़ों के मुताबिक, 2024 में अब तक 118 कंपनियों ने अपने आईपीओ के जरिए शेयर बाजार में कदम रखा है। इनमें से 62 मुख्य कंपनियों ने इस साल निवेशकों को नए अवसर दिए हैं।

इस हफ्ते तीन प्रमुख कंपनियों, केआरएन हीट एक्सचेंजर, डिफ्यूजन इंजीनियर्स और मान्बा फाइनेंस ने NSE और BSE पर सफल लिस्टिंग की है। इसके अलावा, SME सेक्टर से 7 कंपनियां भी SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुई हैं।

आने वाला हफ्ता भी निवेशकों के लिए उम्मीदों से भरा रहेगा। प्रमुख कंपनियों में गरुड़ा कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का आईपीओ मंगलवार 8 अक्टूबर 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। SME सेक्टर से ख्याति ग्लोबल वेंचर्स का आईपीओ भी उसी दिन से शुरू होगा।

गरुड़ा कंस्ट्रक्शन का आईपीओ

गरुड़ा कंस्ट्रक्शन 264.10 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर आ रही है। इस आईपीओ में 18,300,000 नए शेयर और 9,500,000 शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे। हर शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। निवेशक कम से कम 157 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके लिए न्यूनतम राशि 14,915 रुपये है।

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 92-95 रुपये तय किया गया है। सब्सक्रिप्शन 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक खुला रहेगा। शेयरों का आवंटन 11 अक्टूबर को होगा और 14 अक्टूबर को शेयर डिमैट खातों में क्रेडिट हो जाएंगे। इसकी लिस्टिंग 15 अक्टूबर 2024 मंगलवार को बीएसई और एनएसई पर होने की संभावना है।

शिव टेक्सकेम का आईपीओ

शिव टेक्सकेम का 101.35 करोड़ रुपये का SME आईपीओ भी 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2024 तक खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 158-166 रुपये प्रति शेयर रखा गया है, जिसमें एक लॉट 800 शेयरों का होगा। 11 अक्टूबर को शेयरों का आवंटन होगा और 15 अक्टूबर को BSE SME प्लेटफॉर्म पर इसकी लिस्टिंग होने की संभावना है।

किन अन्य कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं?

SME सेक्टर में इस हफ्ते ख्याति ग्लोबल वेंचर्स, नियोपॉलिटन पिज्जा एंड फूड्स, सुबम पेपर्स, पेरामाउंट डाई टेक, HVAX टेक्नोलॉजीज और सज होटल्स जैसी कंपनियां लिस्ट होंगी।

इसके अलावा, हुंडई मोटर इंडिया का बहुप्रतीक्षित आईपीओ 14 अक्टूबर 2024 से खुलने की संभावना है।

First Published - October 4, 2024 | 3:40 PM IST

संबंधित पोस्ट