Categories: बाजार

इंडियन होटल्स के राइट्स की तारीख बढ़ी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 9:17 PM IST

टाटा समूह की कंपनी इंडियन होटल्स ने अपने राइट्स इश्यू की तारीख 24 अप्रैल तक बढ़ा दी है।


अपने शेयर-धारकों को इश्यू की संशोधित शर्तों के तहत एप्लाई करने का पूरा मौका देने के लिए ही कंपनी ने यह बदलाव किया है।


कंपनी ने जनवरी में राइट्स इश्यू के जरिए अपने शेयरधारकों को हर पांच शेयर के बदले एक शेयर देने का ऐलान किया था, साथ ही 28 फरवरी की होल्डिंग पर हर दस शेयर के बदले कगगंपनी नें डिटैचेबल वारंट के साथ एक अपरिवर्तनीय डिबेंचर देने का फैसला किया था।


कंपनी ने बीएसई को दी अपनी अर्जी में कहा है कि वारंट को इस्तेमाल करने का समय संशोधित कर अब 1 सितंबर 2009 से 30 सितंबर 2009 (दोनों तारीखें शामिल)कर दिया गया है। इससे पहले ये तारीख 1 सितंबर 2008 से 30 सितंबर 2008 थी। इस बदलाव के बाद ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों को अपने राइट के इस्तेमाल करने का समय बढ़ाया है। पहले ये 15 अप्रैल तय किया गया था।

First Published : April 11, 2008 | 11:41 PM IST