भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरें अपरिवर्तित रखने और अर्थव्यवस्था की विकास दर करीब 8 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर करने का असर बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर भी दिखा।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 362.50 अंकों की उछाल के साथ 17,378.46 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 105.85 अंकों की उछाल देखी गई और यह 5,195.50 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉल कैप सूचकांकों में भी करीब एक फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। अचल संपत्ति सूचकांक में 5.5 फीसदी, आईटी सूचकांक में 5 फीसदी और धातु क्षेत्र के शेयरों में 3.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग, पीएसयू, पूंजीगत वस्तु क्षेत्र के शेयर भी एक फीसदी की बढ़त पर बंद हुए। खास बात यह कि बीएसई के किसी भी सूचकांक में मंगलवार को गिरावट नहीं देखी गई।
वायदा पर रपट सौंपी
वायदा कारोबार पर गठित सेन समिति ने मंगलवार को सरकार के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश की। अब सरकार इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय लेगी। समिति के अध्यक्ष अभिजीत सेन ने कहा कि गेहूं और चावल के वायदा कारोबार पर पाबंदी कायम रहनी चाहिए, जबकि उन्होंने अन्य कमोडिटी को इस दायरे में लाने का कोई सुझाव नहीं दिया।