Categories: बाजार

औंधे मुंह गिरा सोना, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:41 PM IST

सोना गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 610 रुपए की गिरावट के साथ 51,650 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया। वहीं चांदी का भाव 300 रुपये प्रति किलो की नरमी के साथ 58,700 रुपये पर आ गया। इस बीच 22 कैरेट सोना 600 रुपये की गिरावट के साथ 47,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
अगर शहरों की बात करें तो मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोना 51,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है जबकि 22 कैरेट सोना 47,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। दिल्ली में गुरुवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना 51,870 रुपये और 47,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चेन्नई में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना फिलहाल क्रमश: 53,380 रुपये और 48,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

First Published : August 11, 2022 | 12:44 PM IST