facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

Closing Bell: सेंसेक्स, निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद

Last Updated- March 28, 2023 | 4:57 PM IST

वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण आज यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 40 अंकों की मामूली गिरावट दर्ज की गई, वहीं निफ्टी में 34 अंकों की नरमी रही।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 40.14 अंक यानी 0.07 फीसदी टूटकर 57,613.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 57,949.45 तक गया और नीचे में 57,494.91 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 34 अंक यानी 0.02 फीसदी लुढ़का। निफ्टी कारोबार के अंत में 16,951.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,061.75 तक गया और नीचे में 16,913.75 तक आया।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 12 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और एनटीपीसी सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे अधिक लाभ इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.13 फीसदी तक चढ़े।

Top Losers

वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 18 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, विप्रो और बजाज फिनसर्व सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे अधिक नुकसान टेक महिंद्रा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.92 फीसदी तक गिर गए।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट मामूली नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजारों में सोमवार को मिला-जुला रुख था। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 फीसदी मजबूत होकर 78.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 890.64 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

First Published - March 28, 2023 | 3:50 PM IST

संबंधित पोस्ट