Categories: बाजार

ब्रोकरेज फर्मों ने किया डाउनग्रेड, जुबिलैंट फूडवक्र्स 12 फीसदी टूटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 8:45 PM IST

जुबिलैंट फूडवक्र्स का शेयर सोमवार को बीएसई में कारोबारी सत्र के दौरान 14.6 फीसदी टूटा और 52 हफ्ते के निचले स्तर 2,444 रुपये को छू गया क्योंकि ज्यादातर ब्रोकरेज फर्मों ने सीईओ प्रतीक पोटा के इस्तीफे के बाद इस शेयर को डाउन्ग्रेड कर दिया है। अंत में यह शेयर 12 फीसदी की गिरावट के साथ 2,513 रुपये पर बंद हुआ, जबकि बेंचमार्क एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स में 1.7 फीसदी की उछाल दर्ज हुई।
विश्लेषकों के मुताबिक, मुख्य कार्याधिकारी प्रतीक रश्मिकांत पोटा का इस्तीफा कंपनी के लिए झटका है क्योंकि कंपनी बढ़ती महंगाई के अवरोध, आगामी हफ्तों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अहम बढ़ोतरी की संभावना और कर्मचारी लागत में इजाफे की संभावना आदि से जूझ रही है, जो सामान्य तौर पर खाद्य व र्ईंधन की महंगाई में खासी बढ़ोतरी कर देता है।
फिलिप कैपिटल की रिपोर्ट में कहा गया है, सीईओ का इस्तीफा और परेशानी बढ़ाएगा क्योंंकि कंपनी को एक ऐसे व्यक्ति की नियुक्त करनी होगी, जिसकी साख अच्छी हो और जो डोमिनोज पिज्जा को विशाखित क्यूएसआर कंपनी बनाने की क्षमता रखता हो। इसकी वजह यह है कि कंपनी का लक्ष्य सुपर ऐप लाना और मल्टी क्यूजिन प्लेयर बनना है। मौजूदा अनिश्चितता को देखते हुए यह शेयर किनारे पड़ा रहेगा क्योंंकि कंपनी अहम मोड़ पर है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशियल सर्विसेज ने कहा कि पोटा का इस्तीफा नकारात्मक आश्चर्य के रूप में सामने आया है क्योंकि निदेशक मंडल ने पिछले साल उनकी तीन साल के लिए दोबारा नियुक्ति (मार्च 2025 तक) को मंजूरी दी धी। इसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रतीक पोटा के इस्तीफे का कंपनी के शेयर पर अल्पावधि के लिहाज से प्रतिकूल असर होगा, जिसकी वजह उनके कार्यकाल के दौरान उनकी तरफ से हुई कोशिश है। उनका कामकाज अच्छा रहा और हमें इंतजार करना होगा कि उनका उत्तराधिकारी कौन बनता है और आगे की राह कैसी होती है। वैश्विक ब्रोकरेज मैक्वेरी और जेपी मॉर्गन ने भी सीईओ के इस्तीफे को अनिश्चितता बताते हुए सतर्क रुख सामने रखा है और क्रियान्वयन व आय की रफ्तार को लेकर चिंता जताई है।
कोटक इंस्टिट््यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट में कहा गया है, पोटा का इस्तीफा ऐसे समय में देखने को मिला है जब कंपनी ने एकल ब्रांड क्यूएसआर से मल्टी क्यूएसआर प्लेटफॉर्म की यात्रा शुरू की है और वह देश भर में नए ब्रांड के लिए नए स्टोर जोडऩे की प्रक्रिया में है। सीईओ पर काफी ज्यादा निर्भरता है क्योंंकि जुबिलैंट फूड्स ने हाल में प्रबंधन टीम को मजबूत बनाया है।

First Published : March 14, 2022 | 11:32 PM IST