facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

एसबीआई अयोध्या में शुरू करेगा विदेशी मुद्रा विनमय सेवा

Last Updated- December 15, 2022 | 3:34 AM IST

अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बने रहे भव्य मंदिर के लिए विदेशी दानदाताओं और भविष्य में बड़ी तादाद में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए मुद्रा विनमय की खास सुविधा शुरू की गई है। बड़े पैमाने पर राम मंदिर के लिए मिल रहे सोने-चांदी के दान को देखते हुए राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट लॉकर की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है।
राममंदिर निर्माण के लिए देश-विदेश के रामभक्तों द्वारा आ रहे दान को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अयोध्या में पहला विदेशी मुद्रा एक्सचेंज काउंटर खोलने का निर्णय लिया है। इससे भारत के बाहर से आने वाले पर्यटक भी विदेशी मुद्रा का एक्सचेंज और दान कर सकेंगे।
अयोध्या में मौजूद एसबीआई शाखा में अक्टूबर तक विदेशी मुद्रा काउंटर खोला जाएगा। बैंक अधिकारी प्रियांशु शर्मा के मुताबिक अयोध्या में पर्यटकों की सुविधा को लेकर स्टेट बैंक द्वारा विदेशी पर्यटकों के लिए मुद्रा एक्सचेंज काउंटर खोला जाएगा जिसके लिए रिजर्व बैंक (आरबीआई) से अनुमति भी मिल चुकी है।
बैंक अधिकारियों का कहना है कि अयोध्या जिले में यह पहला काउंटर होगा जिसमें 10 से अधिक देशों की मुद्रा को एक्सचेंज किया जा सकेगा।
राममंदिर निर्माण के लिए दान देने का सिलसिला भी तेज हो गया है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि ने अपने गुरुदेव व भारत माता मंदिर के संस्थापक ब्रह्मलीन संत स्वामी सत्यमित्रानंद महाराज की स्मृति में सवा लाख का दान घोषित किया। महावीर ट्रस्ट, पटना पहले ही दस करोड़ दान का ऐलान कर चुका है। इसमें दो करोड़ की पहली किस्त ट्रस्ट के खाते में हस्तांतरित कर दी गई है। कथावाचक मोरारी बापू पहले ही 11 करोड़ रुपये देने का एलान कर चुके हैं।
स्वामी रामभद्राचार्य ने भी एक करोड़ 51 लाख के दान का एलान किया है। साबरकांठा, गुजरात के वनवासी क्षेत्र के स्वामी शांति गिरि ने भी 51 लाख दान की घोषणा की है। इसी तरह से हरिद्वार की एक संस्था से जुड़े संत ने 25 लाख व हरियाणा के दूसरे संत की ओर से 31 लाख ट्रस्ट के खाते में भेजे जा चुके हैं। उधर रामजन्मभूमि ट्रस्ट के ट्रस्टी व निर्मोही अखाड़े के महंत दिनेन्द्र दास ने भी ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र को एक लाख 21 हजार का चेक भेंट किया। यह चेक महंत  दास के शिष्य सुलतानपुर के जरई कला निवासी शिव नायक की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए दिया गया। अयोध्या के राम मंदिर के लिए बड़ी तादाद में चांदी की शिलाओं के साथ सोने का दान भी दिया जा रहा है। भूमिपूजन कार्यक्रम के दिन कई अतिथियों ने चांदी के सिक्के भी भेंट किए थे। हालांकि ट्रस्ट अपने पास लॉकर की सुविधा न होने का हवाला देते हुए दानदाताओं से सोने-चांदी की जगह नकद देने की अपील कर चुका है। अब ट्रस्ट कीमती धातुओं को रखने के लिए लॉकर का भी इंतजाम करेगा।

 

First Published - August 10, 2020 | 3:49 PM IST

संबंधित पोस्ट