उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) जल्द ही ई-कॉमर्स में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर स्पष्टीकरण जारी करेगा। उद्योग जगत के कुछ क्षेत्रों ने सरकार से शिकायत की थी कि कुछ ई-कॉमर्स दिग्गज सरकार की ओर से लाई गई नीति का उल्लंघन कर रहे हैं, जिसे देखते हुए सरकार स्पष्टीकरण की तैयारी कर रही है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक वर्चुअल ब्रीफिंग में कहा, ‘पहली बार पेश किए जाने के समय से ही एफडीआई नीति एकदम साफ है। लेकिन कुछ ऐसे मौके हमारे सामने आए कि इस नीति का पालन पूरी तरह से नहीं किया जा रहा है। हम इसे जल्द ही स्पष्ट करेंगे।’ बहरहाल मंत्री ने कहा कि एफडीआई नीति में कोई संशोधन नहीं होगा। घरेलू उद्योग संगठन पिछले कुछ साल से सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आरोप है कि ये कंपनियां मानकों का पालन नहीं कर रही हैं ।