अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप की रूस को चेतावनी, यूक्रेन युद्ध 50 दिन में नहीं रुका तो लगाएंगे 100% टैरिफ

एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में नाटो महासचिव मार्क रूत्ते के साथ बैठक के दौरान यह बयान दिया।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 15, 2025 | 9:07 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने सोमवार (IST) को रूस को चेतावनी दी कि अगर कीव में युद्ध 50 दिनों के भीतर नहीं रुका और कोई समझौता नहीं हुआ, तो अमेरिका रूस पर 100 प्रतिशत टैरिफ (शुल्क) लगा देगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में नाटो महासचिव मार्क रूत्ते के साथ बैठक के दौरान यह बयान दिया। उन्होंने कहा, “अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं होता है, तो हम बहुत सख्त टैरिफ लगाएंगे, लगभग 100 प्रतिशत तक के।”

बिना कोई डीटेल दिये ट्रंप ने कहा कि यह शुल्क ‘सेकेंडरी टैरिफ’ के रूप में होंगे। सेकेंडरी टैरिफ से मतलब है कि जिसे वह पहले उन देशों पर शुल्क लगाने के लिए इस्तेमाल कर चुके हैं जो अमेरिका के विरोधी देशों के साथ व्यापार करते हैं।

रूस पर ट्रंप का रुख और सख्त

Russia Ukraine War के चौथे वर्ष में प्रवेश करने के साथ ही ट्रंप का रुख पहले से ज्यादा सख्त हो गया है। फरवरी में सालगिरह के बाद रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं, जिससे जान-माल का नुकसान हुआ है। 9 जुलाई को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया, जबकि ट्रंप की ओर से पहले कई चेतावनियां दी गई थीं।

ट्रंप ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रपति पुतिन से निराश हैं क्योंकि यूक्रेन के साथ शांति समझौता अब तक नहीं हो सका है। जनवरी 2025 में पदभार संभालने से पहले ट्रंप ने दावा किया था कि वह 24 घंटों के भीतर रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त कर देंगे। इस साल मई के मध्य में इस्तांबुल और फिर जून की शुरुआत में दोनों देशों के बीच दो बार वार्ता हुई, लेकिन तीसरे दौर की अभी घोषणा नहीं हुई है।

यूक्रेन को भेजे जाएंगे पैट्रियट मिसाइल

रूस पर सख्ती दिखाते हुए ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइल्स भेजेगा। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब अमेरिका ने कुछ समय के लिए हथियारों की आपूर्ति रोक दी थी। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के पास इन मिसाइलों की जरूरत है क्योंकि पुतिन “अच्छी बातें करते हैं लेकिन फिर शाम को बमबारी कर देते हैं”। यह बात रॉयटर्स की रिपोर्ट में कही गई है।

रूस पर लग सकते हैं सेकेंडरी टैरिफ

ट्रंप ने यह साफ नहीं किया कि वह किन अधिकारों के तहत सेकेंडरी टैरिफ लगाएंगे, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि उन्हें नहीं पता कि इसके लिए कांग्रेस की मंजूरी चाहिए या नहीं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर संसद इससे संबंधित कोई कानून पारित करती है तो यह “बहुत उपयोगी” होगा।

ट्रंप की यह योजना अमेरिकी कांग्रेस में पेश एक द्विदलीय विधेयक से मिलती-जुलती है, जिसमें उन देशों पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने का प्रस्ताव है जो रूस से तेल और गैस खरीदते हैं।

ट्रंप ने सोमवार को किए गए इस ऐलान को अहम बताते हुए कहा कि यह पुतिन पर दबाव बनाने का एक प्रयास है ताकि वे युद्ध समाप्त करें। उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्रपति पुतिन से निराश हूं क्योंकि मुझे लगा था कि दो महीने पहले तक समझौता हो जाएगा, लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है।”

ट्रंप के हालिया बयानों में आया यह बदलाव यह दिखाता है कि वह अब रूस के प्रति ज्यादा सख्त होते जा रहे हैं। यह भी देखा जा रहा है कि अब उनकी नाराजगी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के बजाय पुतिन की ओर अधिक हो रही है, जबकि अपने कार्यकाल की शुरुआत में ट्रंप ज़ेलेंस्की की आलोचना करते रहे थे।

First Published : July 15, 2025 | 9:07 AM IST