ब्रिटेन में महंगाई 30 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 9:52 PM IST

ब्रिटेन में उपभोक्ता कीमतों में पिछले लगभग 30 साल की सबसे तेज वृद्धि दर्ज की गई है। ऊर्जा, परिवहन, खानपान के सामान और फर्नीचर के दाम बढऩे से परिवारों की आमदनी प्रभावित हुई है। ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर दिसंबर तक 12 माह में 5.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। यह मार्च, 1992 के बाद महंगाई का सबसे ऊंचा स्तर है। उस समय यह 7.1 प्रतिशत पर थी। एक महीने पहले महंगाई दर 5.1 प्रतिशत पर थी। विशेषज्ञों ने आगामी महीनों में महंगाई और बढऩे की आशंका जताई है। अप्रैल में लाखों परिवारों के लिए गैस और बिजली बिलों में 50 प्रतिशत या इससे अधिक की वृद्धि होगी।    

First Published : January 19, 2022 | 11:11 PM IST