facebookmetapixel
कीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस40% चढ़ सकता है हेलमेट बनाने वाली कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; ₹750 का दिया टारगेट₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोना

Oscars 2023: ऑस्कर में भारत का डबल धमाल, डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफैंट व्हिस्परर्स के बाद चला, ‘RRR’ के गीत ‘नाटू नाटू’ का जादू

Last Updated- March 13, 2023 | 11:40 PM IST
Oscars 2023: India's double blast at Oscars, documentary 'The Elephant Whispers' followed, magic of 'RRR' song 'Naatu Naatu'

Oscar 2023 Winners List: ऑस्कर में भारतीयों ने भी इस बार अपना डंका बजाया। भारतीय फिल्म ‘RRR’ के गीत ‘नाटू नाटू’ ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है।

वहीं कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफैंट व्हिस्परर्स’ ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट’ श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता।

हालांकि जलवायु परिवर्तन पर आधारित भारतीय वृत्तचित्र ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर श्रेणी में पुरस्कार जीतने से चूक गई। डेनियल रोहर की ‘नवलनी’ ने उसे मात दी।

‘नाटू नाटू’ के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने ऑस्कर समारोह में इस तेलुगू गीत पर जोरदार प्रस्तुति दी, जिससे समारोह स्थल पर मौजूद सभी दर्शक झूम उठे। प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं।

समारोह में भारतीय गायकों की प्रस्तुति की घोषणा बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पडुकोणे ने की थी। दीपिका यहां ‘लुई वितां’ के काले रंग के बेहद सुंदर गाउन में नजर आईं, जिसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत हार पहना था। वहीं फिल्म ‘RRR’ के मुख्य कलाकार जूनियर एनटीआर और राम चरण यहां बंद गले का काला सूट पहने नजर आए। वहीं फिल्म के निर्देशक एस.एस. राजामौलि बैंगनी रंग का कुर्ता और पारंपरिक धोती पहने हुए थे।

‘द एलिफैंट व्हिस्परर्स’ की निर्देशक कार्तिकी गोंजाल्विस और निर्माता गुनीत मोंगा ने रेड कार्पेट पर भारतीय रंग बिखेरा। मोंगा गहरे गुलाबी रंग की पारंपरिक बनारसी साड़ी पहने और गोंजाल्विस भारी कढ़ाई वाली एक ड्रेस पहने नजर आईं।

वहीं ऑस्कर में इस साल ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ का बोलबाला रहा। सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनने के साथ इसके लिए डेनियल क्वान तथा डेनियल स्कैनर्ट को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया और फिल्म की अदाकारा मिशेल यो को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया।

फिल्म ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए ही, के ह्यू क्वान को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता की श्रेणी में और जेमी ली कर्टिस को सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री की श्रेणी में पुरस्कार मिला। इसके अलावा फिल्म को सर्वश्रेष्ठ (ओरिजनल) पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संपादित फिल्म का पुरस्कार भी मिला।

वहीं फिल्म ‘द व्हेल’ के लिए ब्रेंडन फ्रेजर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला। फिल्म ‘द व्हेल’ को सर्वश्रेष्ठ मेकअप व हेयरस्टाइल की श्रेणी में भी पुरस्कार दिया गया। यो (60) ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाली एशियाई मूल की पहली अदाकारा बनीं।

वह पिछले 20 वर्षों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत महिला हैं। पुरस्कार स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, ‘सभी महिलाओं से यह कहना चाहूंगी कि किसी को भी आप खुद को यह बताने का मौका न दें कि आपका समय बीत गया है।’

अन्य पुरस्कारों में ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म तथा सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन का पुरस्कार मिला और इसके लिए ही वोल्कर बर्टेलमैन को सर्वश्रेष्ठ संगीत (ओरिजनल स्कोर) का पुरस्कार दिया गया। ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ के लिए जेम्स फ्रेंड को सर्वश्रेष्ठ सिनेमेटोग्राफी का पुरस्कार मिला।

फिल्म ‘विमन टॉकिंग’ को सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा, फिल्म ‘गुइलेर्मो डेल टोरो की पिनोचियो’ को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर, ‘नवलनी’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर वृत्तचित्र, ‘एन आयरिश गुडबाय’ को सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट’, ‘फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ को सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन, ‘द बॉय, द मोल, द फॉक्स ऐंड द हॉर्स’ को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शॉर्ट, फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ को सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स और फिल्म ‘टॉप गन: मैवरिक’ सर्वश्रेष्ठ साउंड की श्रेणी में ऑस्कर मिला। ऑस्कर समारोह का आयोजन लॉस एंजलिस में डॉल्बी थिएटर में किया गया। इसकी मेजबानी जिमी किम्मेल ने की।

First Published - March 13, 2023 | 11:40 PM IST

संबंधित पोस्ट