facebookmetapixel
Multibagger Stock: एक साल में 5 गुना रिटर्न, अब 1:1 बोनस शेयर का तोहफा; जानिए क्या करती है ये कंपनीक्या आपका भी गलत ट्रैफिक चालान कट गया है? ऐसे ऑनलाइन कर सकते हैं चैलेंजअक्टूबर में शाकाहारी थाली 17% और नॉन-वेज थाली 12% सस्ती, आलू-प्याज-टमाटर के दाम गिरेBajaj Auto Q2 Results: मुनाफा 53% बढ़कर ₹2,122 करोड़ पर पहुंचा, रिकॉर्ड स्पेयर पार्ट्स बिक्री से बढ़ा ग्रोथ₹200 से कम वाला ये शेयर उड़ान भरने को तैयार, Q2 नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगSwiggy जुटाएगी ₹10 हजार करोड़: QIP- प्राइवेट ऑफरिंग से होगी फंडिंग, जेप्टो से टक्कर के बीच बड़ा कदमसरकारी कर्मचारी दें ध्यान! अगर UPS अपना रहे हैं तो VRS को लेकर क्या है नियम? जानें सबकुछMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीदों पर भारी FII बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी 1% फिसले; निवेशकों के ₹4.74 लाख करोड़ डूबेक्या आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस पोर्ट करने जा रहे हैं? करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी!8th Pay Commission: सिर्फ सैलरी ही नहीं; बोनस, ग्रेच्युटी और कई अन्य भत्तों में भी हो सकती है बढ़ोतरी!

Mumbai 5th phase voting: मेट्रो-रेल सेवाएं बेहतर होने की आस

Mumbai 5th phase voting: अपने गढ़ उत्तरी मुंबई से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मैदान में उतारा है।

Last Updated- May 18, 2024 | 12:04 AM IST
मेट्रो-रेल सेवाएं बेहतर होने की आस, Mumbai 5th phase voting: Metro-rail services expected to improve

Mumbai 5th phase voting: उत्तरी मुंबई लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि उनके इलाके में मेट्रो संपर्क बढ़ाया जाए, ताकि आवाजाही आसान हो। साथ ही वे रेलवे सेवाओं में भी सुधार की मांग कर रहे हैं। शहर के बुनियादी ढांचे के बेहतर होने की उम्मीद के साथ लोग अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए वोट डालने बूथों तक जाएंगे।

उत्तरी मुंबई में 5वें चरण के तहत सोमवार को वोट पड़ेंगे। यद्यपि पिछले कुछ वर्षों में लोकल ट्रेनों की स्थिति पहले के मुकाबले काफी सुधरी है। जैसे एसी कोच लग चुके हैं। मेट्रो चलने लगी है और डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया गया है, लेकिन ट्रेन के डिब्बों में भीड़ पहले जैसी ही है खासकर व्यस्त समय में बुरा हाल रहता है।

एक स्थानीय निवासी ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि ट्रेनों की हालत पहले के मुकाबले काफी सुधर गई है। अब यात्रियों के चढ़ने-उतरने के लिए एस्केलेटर लग गए हैं। प्रत्येक स्टेशन पर लिफ्ट और लाइट की व्यवस्था बहुत अच्छी हो गई है। यही नहीं, अब एसी कोच भी जुड़ रहे हैं, लेकिन व्यस्त समय (पीक ऑवर) में ट्रेनों में भीड़ की समस्या से छुटकारा नहीं मिला है। अब इसका एक ही हल है। यदि इलाके में मेट्रो रेल संपर्क बढ़ाया जाए तो स्थानीय लोगों को कुछ राहत मिल सकेगी।’

उत्तरी मुंबई लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र महाराष्ट्र की बहुत ही महत्त्वपूर्ण सीट है। इसमें बोरिवली, दहिसर, मगाठाणे, कांदिवली पूर्व, चारकोप और मलाड पश्चिम जैसे विधान सभा क्षेत्र आते हैं, जहां समुदायों और हितों की विविधतापूर्ण तस्वीर ही देखने को मिलेगी। यह इलाका भाजपा का गढ़ समझा जाता है। पार्टी ने यहां से केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग व उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल को प्रत्याशी बनाया है। इस निर्वाचन क्षेत्र में 32 प्रतिशत मराठी, 28 प्रतिशत गुजराती और शेष अन्य समुदायों/वर्गों से जुड़े मतदाता हैं।

अपनी चुनावी सभा में 59 वर्षीय गोयल ने वादा किया कि वह इलाके में अस्पताल बनवाएंगे। सभा के दौरान गोयल ने यह भी कहा कि उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से गुजारिश की है कि उत्तरी मुंबई में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए एक ट्रेन बोरिवली से सीधे कोंकण के लिए चलाई जाए, क्योंकि लोगों को कोंकण या गोवा जाने के लिए दादर में ट्रेन बदलनी पड़ती है। यदि इस साल गणेश उत्सव पर बोरिवली से कोंकण के लिए सीधी ट्रेन चला दी जाए तो स्थानीय निवासियों को बहुत अधिक सहूलियत होगी।

कांग्रेस ने उत्तरी मुंबई से स्थानीय प्रत्याशी 55 वर्षीय भूषण पाटिल को पीयूष के खिलाफ मैदान में उतारा है। पाटिल कांग्रेस की मुंबई इकाई के उपाध्यक्ष भी हैं। वह लोगों से कहते हैं, ‘यह मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि दोनों है। पिछले तीन दशकों से मैं यहां लोगों की सेवा में जुटा हूं।’

वह सवाल करते हैं, ‘भाजपा के पीयूष गोयल का उत्तरी मुंबई से क्या नाता है? पीयूष राज्य सभा सदस्य और केंद्रीय मंत्री हैं। उन्हें सीधे आम चुनाव में उतारा गया है। जनसेवा क्या होती है, उन्हें बिल्कुल नहीं पता। मैं यहां नेता नहीं, कार्यकर्ता के तौर पर पहचाना जाता हूं। इसलिए मुझे कांग्रेस पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है, क्योंकि हाईकमान चाहता था कि उत्तरी मुंबई में उम्मीदवार स्थानीय यानी लोगों के बीच से ही होना चाहिए। रिजल्ट 4 जून को आ जाएगा। मैं विजेता बनकर उभरूंगा।’

विपक्षी दलों द्वारा चिपकाए गए बाहरी प्रत्याशी होने के लेबल पर गोयल जवाब देते हैं, ‘मेरे जैसा मुंबईकर कोई नहीं हो सकता। मैं मुंबई में पैदा हुआ, यहीं पला-बढ़ा और पूरी जिंदगी यहीं काम करते हुए गुजर रही है।’

वर्ष 2019 के लोक सभा चुनाव में भाजपा ने गोपाल सी शेट्टी को चुनाव लड़ाया था। उन्होंने यहां से कांग्रेस की उम्मीदवार और अदाकारा उर्मिला मांतोडकर को 4,65,000 मतों के भारी अंतर से हराया था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि फुटपाथ अतिक्रमण एक ओैर बड़ा मुद्दा है। भ्रष्टाचार के कारण इस मुद्दे का समाधान नहीं कर निकल पा रहा है।

First Published - May 17, 2024 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट