Representative Image
UPI vs UPI lite: डिजिटल पेमेंट की दुनिया में UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) ने क्रांति ला दी है। यह एक ऐसा मंच है जो बिना किसी झंझट के पैसे ट्रांसफर और अन्य सेवाएं प्रदान करता है। इसके साथ ही, UPI Lite ने सरलता का नया विकल्प पेश किया है, जो उन उपयोगकर्ताओं के लिए खास है जो केवल बुनियादी लेनदेन की सुविधा चाहते हैं। इन दोनों सिस्टम्स ने लेनदेन को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक बना दिया है, जिससे भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिली है।
अगर आप भी अक्सर अपने छोटे या बड़े पैमेंट ऑनलाइन मोड से करते हैं तो आपको UPI और UPI Lite के बारे में जरूर पता होना चाहिए।
आइए, हम आपको इन दोनो के बारे में बताते हैं जिससे आप अगली बार पेमेंट करते समय ध्यान रखें कि किससे आपको ऑनलाइन पेमेंट करने में फायदा मिलेगा।
जानें UPI के बारे में-
यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) एक इंस्टेंट ऑनलाइन पेमेंट विकल्प है, जो भारत में ही नहीं, बल्कि सिंगापुर, यूके, मॉरीशस, मलेशिया, यूएई, फ्रांस, नेपाल और श्रीलंका जैसे कई देशों में भी काम करता है। स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन और एक एक्टिव बैंक खाता रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए यूपीआई के जरिए रियल-टाइम में पैसा ट्रांसफर करना बेहद आसान है।
यूपीआई सेवा किसी भी प्रोवाइडर की हो, QR कोड, यूपीआई से लिंक मोबाइल नंबर या वर्चुअल आईडी का उपयोग करके आप पलक झपकते ही पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। यूपीआई प्लेटफॉर्म की खासियत यह है कि यह एक ही मोबाइल ऐप के जरिए कई ट्रांजेक्शन करने की सुविधा देता है, जिससे अलग-अलग बैंकिंग ऐप्स इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती।
ये है UPI की खासियत
लेन-देन की सीमा: यूपीआई में आप हर दिन 1 लाख रुपये तक का लेन-देन कर सकते हैं। खास जरूरतों जैसे शिक्षा, अस्पताल, टैक्स और निवेश के लिए यह सीमा 5 लाख रुपये तक है। यह बड़े लेन-देन जैसे बिजली-पानी के बिल भरना, ऑनलाइन शॉपिंग और पैसे ट्रांसफर के लिए बेहतरीन है।
करें किसी तरह का पेमेंट: यूपीआई से आप हर तरह के पेमेंट कर सकते हैं, चाहे एक बार का भुगतान हो, हर महीने का बिल भरना हो या क्यूआर कोड से पेमेंट करना हो।
सुरक्षित लेन-देन: यूपीआई में दो-चरणीय सुरक्षा होती है। कोई भी पेमेंट करने से पहले मोबाइल नंबर और यूपीआई पिन से वेरिफिकेशन होता है, जिससे आपका हर ट्रांजैक्शन पूरी तरह सुरक्षित रहता है।
UPI lite के बारे में-
UPI Lite: छोटे लेनदेन के लिए आसान और नया विकल्प
UPI Lite, UPI प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नया और सरल प्रोडक्ट है, जिसे छोटे लेनदेन को प्रोसेस करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक ‘ऑन-डिवाइस वॉलेट’ की तरह काम करता है और BHIM ऐप और TPAPs पर उपलब्ध है। फिलहाल, UPI Lite सुविधा केवल कुछ अधिकृत बैंकों और वित्तीय संस्थानों के खाता धारकों के लिए ही उपलब्ध है।
UPI Lite की खासियत
1. सरल प्रक्रिया:
UPI Lite पर ₹1000 से कम के लेनदेन के लिए UPI PIN दर्ज करने की जरूरत नहीं होती। इसके अलावा, उपयोगकर्ता UPI Lite वॉलेट में ₹5000 तक का बैलेंस रख सकते हैं, जिससे छोटी-मोटी खरीदारी जैसे ग्रॉसरी या यूटिलिटी बिल्स का भुगतान आसानी से किया जा सकता है।
2. इंटरनेट कनेक्शन के बिना करता है काम:
UPI Lite की ऑफलाइन क्षमता इंटरनेट कनेक्शन के बिना छोटे लेनदेन को प्रोसेस करती है। इससे भारी ट्रैफिक के समय UPI सिस्टम पर दबाव कम हो जाता है।
3. ऑटोमैटिक टॉप-अप:
इस फीचर की मदद से उपयोगकर्ता अपने UPI Lite अकाउंट के लिए एक बैलेंस लिमिट सेट कर सकते हैं। जब बैलेंस इस सीमा से नीचे गिरता है, तो अकाउंट ऑटोमैटिक रूप से रीचार्ज हो जाता है, जिससे सेवाओं में कोई रुकावट नहीं होती।
UPI और UPI Lite में क्या अंतर है?
UPI और UPI Lite दोनों डिजिटल पेमेंट के बेहतरीन विकल्प हैं, लेकिन दोनों में मुख्य अंतर इनकी उपयोगिता और लेनदेन की सीमा में है। आइए जानते हैं इनके बीच का आसान अंतर:
1. लेनदेन की सीमा:
UPI पर आप बड़े लेनदेन कर सकते हैं, जबकि UPI Lite को छोटे लेनदेन (₹2000 से कम) के लिए खासतौर पर बनाया गया है।
2. UPI PIN की जरूरत:
UPI पर हर लेनदेन के लिए UPI PIN दर्ज करना जरूरी होता है, जबकि UPI Lite पर ₹1000 से कम के लेनदेन बिना PIN के पूरे हो जाते हैं।
3. सुरक्षा:
दोनों ही विकल्पों में मजबूत सुरक्षा उपाय मौजूद हैं, लेकिन UPI Lite का फोकस छोटे लेनदेन को तेज और आसान बनाना है।
4. उद्देश्य और उपयोगिता:
UPI एक व्यापक पेमेंट सिस्टम है जो सभी प्रकार के ट्रांजेक्शन को सपोर्ट करता है। वहीं, UPI Lite को सिर्फ छोटे लेनदेन के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह न केवल यूजर अनुभव को आसान बनाता है, बल्कि बैंकिंग सिस्टम पर सर्वर का दबाव भी कम करता है।