Categories: बैंक

यूको बैंक ने होम लोन की दर घटाई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:40 PM IST


वित्त मंत्री पी चिदंबरम की बात पर गौर करते हुए सरकारी यूको बैंक ने होम लोन की दर में

0.25 फीसदी की कटौती की है। गौरतलब है कि पिछले कु छ समय से होम लोन की दर में बढोतरी होती रही है। इस बाबत वित्त मंत्री भी बैंको से ब्यााज दर कम करने की बात कह चुके हैं।


 


यूको बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस के गोयल ने बताया कि होम लोन की दर कम होने से नया घर खरीदने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही इससे हमारे होम लोन पैकेज भी और आकर्षक हो जाएंगे। शनिवार को हुई बैंक के बोर्ड की बैठक में तत्काल प्रभाव से होम लोन की दर को घटाने का निर्णय लिया गया।



उन्होंने कहा कि बैंक की सभी तीनों अवधियों के लिए

9.5 प्रतिशत और 12 प्रतिशत के बीच की रही होम लोन दर में अब 0.25 फीसदी की कमी आ जाएगी। गौरतलब है कि इस महीने की शुरूआत में वित्त मंत्री ने भी कहा था कि 20 लाख रुपये तक के होम लोन की ब्याज दर में कुछ कटौती की जानी चाहिए तथा रिजर्व बैंक और अन्य बैंकों को इस दिशा में कुछ कदम उठाने चाहिए।

 


पूंजी जुटाने के सवाल पर गोयल ने कहा कि बाजार में स्थायित्व होने पर ही बैंक कु छ करने की सोच सकता है। यदि जून तक बाजार में मजबूती नहीं आई

, तो क्वालीफाइड इंस्टीटयूशनल प्लेसमेंट के जरिये 250 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।
First Published : March 18, 2008 | 2:22 AM IST