Categories: बैंक

पीएनबी मुनाफे को रखेगा बरकरार : के. सी. चक्रवर्ती

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:44 AM IST

पंजाब नेशनल बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक(सीएमडी) के सी चक्रवर्ती ने कहा कि पीएनबी को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बावजूद वह इस साल अपने मुनाफे और कर्ज बढ़ोतरी के लक्ष्य को बरकरार रख पाएगी।


चक्रवर्ती ने कहा कि पीएनबी एक जुलाई से कर्ज और जमा दरों में बढ़ोतरी की योजना बना रही है और इस दिशा में शुक्रवार तक कोई फैसला किए जाने की उम्मीद है।

चक्रवर्ती ने कहा कि अभी परिस्थितियां अनुकूल नहीं है और इन प्रतिकूल परिस्थितियों को हमें निश्चित तौर पर बाजार की और स्थानांतरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि होम लोन में कम से कम आधा प्रतिशत  की बढ़ोतरी हो सकती है। चक्रवर्ती के अनुसार अभी बैंक के नेट इंट्रेस्ट मार्जिन पर दबाव है।

First Published : June 26, 2008 | 11:03 PM IST