मॉर्गन स्टेनली के शेयरों में गिरावट आने के साथ ही बैंक के हेज फंड क्लाइंट इससे पल्ला झाड़ रहें हैं। इन क्लाइंटों को इस बात का डर है कि न्यूयार्क स्थित निवेश बैंक स्टेनली के शेयरों में आई गिरावट से उनके फाइनेंस पर असर पड़ सकता है।
इस बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि हेज फंड जिनका कि स्टेनली के प्राइम-ब्रोकेरेज बैलेंस में 10 प्रतिशत से कम की हिस्सेदारी है, ने कंपनी को इस सप्ताह बता दिया कि वो कंपनी से अपना निवेश हटा रहें हैं।
हालांकि इस सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि हेज फंडों के कंपनी से हट जाने से स्टेनली के जमा राशि पर कोई बहुत बडा असर नहीं पड़ेगा। लेकिन फिर भी इससे मॉर्गन स्टेनली की आर्थिक स्थिति पर असर अवश्य पड़ेगा।