Categories: बैंक

एक्सा की नजर सरकारी बैंकों के शेयरों पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 4:44 AM IST

फ्रांस की बीमा कंपनी एक्सा की स्थानीय फंड इकाई वित्तीय शेयरों, खासकर सरकारी बैंकों के वित्तीय शेयरों को प्राथमिकता दे रही है, लेकिन वैश्विक स्तर पर जारी मंदी को देखते हुए कमोडिटी शेयरों से परहेज कर रही है।


एक वरिष्ठ फंड मैनेजर के अनुसार मंदी केकारण शेयरों का चयन करते हुए कंपनी काफी सतर्क हो गई है और कमोडिटी शेयरों में निवेश करने से परहेज कर रही है। उल्लेखनीय है कि भारतीय बैंकों के शेयरों में इस साल 60 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।  गिरावट का प्रमुख कारण विश्व भर में नकदी का अभाव और के्रडिट संकट रहा।

हालांकि भारती एक्सा इन्वेस्टमेंट मैनेजर प्रतीक अग्रवाल का कहना है कि अब जबकि फंड जुटाने के अन्य स्त्रोत चारों खाने चित हो गए है और इस समय बैंक फंड मुहैया कराने का एक प्रमुख स्त्रोत बचा है, जिससे बैंक कीमतों पर नियंत्रण रख सकेंगे जिससे कि उनके मार्जिन को मजबूती मिलेगी।

अग्रवाल उस कपंनी के 20 करोड़ रुपये के फंडों का प्रबंधन करते हैं जिसने जुलाई में भारत में अपना कारोबार शुरू किया है। अग्रवाल ने कहा कि  पर इस माहौल में बैंक  फायदा उठा सकते हैं।

उन्होंने इस साल सितंबर में शुरू किए गए अपने एक मात्र फंड का 16 प्रतिशत हिस्सा 5 विभिन्न बैंकों में डाल दिया। इसकी वहज यह रही कि उन्हें लगा कि ब्याज दरों और महंगाई के स्तर में आई कमी के कारण सरकारी कीमतों में मजबूती आएगी जिससे वर्ष 2009-10 में ट्रेजरी इनकम में बढोतरी होगी।

First Published : November 21, 2008 | 10:07 PM IST