facebookmetapixel
दिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPC

एमएस धोनी को लगा 15 करोड़ का चूना, रांची में कराया आपराधिक मामला दर्ज

विधि एसोसिएट्स के दयानंद सिंह ने कहा कि अर्का स्पोर्ट्स ने धोनी को धोखा दिया, जिससे 15 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।

Last Updated- January 05, 2024 | 5:48 PM IST
IPL इतिहास की सबसे धाकड़ टीम का हुआ ऐलान, MS Dhoni चुने गए कप्तान , The most powerful team in IPL history announced, MS Dhoni elected captain

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2017 क्रिकेट अकादमी सौदे में खटास को लेकर अर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट (Aarka Sports Managment) के दो अधिकारियों के खिलाफ रांची में आपराधिक मामला दर्ज कराया है।

बिजनेस टुडे में छपी खबर के मुताबिक, मामला मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वाश के खिलाफ दर्ज किया गया है। दिवाकर ने कथित तौर पर ग्लोबल लेवल पर क्रिकेट अकादमी चलाने के लिए 2017 में धोनी के साथ एक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन एग्रीमेंट में बताई गई शर्तों पर कायम नहीं रहे।

एग्रीमेंट के अनुसार अर्का स्पोर्ट्स को फ्रेंचाइजी फीस का भुगतान करना था और मुनाफा शेयर करना था, लेकिन उन्होंने कथित तौर पर इन शर्तों को पूरा नहीं किया।

उन्हें कई बार याद दिलाने के बावजूद, एग्रीमेंट में सहमत शर्तों की अनदेखी की गई। इसके चलते धोनी ने 15 अगस्त, 2021 को फर्म को दी गई अथॉरिटी रद्द कर दी। इसको लेकर धोनी ने उन्हें लीगल नोटिस भी भेजा, लेकिन भेजने के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ।

विधि एसोसिएट्स के दयानंद सिंह ने कहा कि अर्का स्पोर्ट्स ने धोनी को धोखा दिया, जिससे 15 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।

एमएस धोनी ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि, वह अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हैं। धोनी की अगुआई में चेन्नई ने अब तक कुल 5 बार आईपीएल खिताब जीता है। इस बार फिर सभी की निगाहें धोनी और उनकी टीम पर होंगी।

First Published - January 5, 2024 | 5:48 PM IST

संबंधित पोस्ट