facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

IPL 2024 में नहीं खेलेंगे बेन स्टोक्स, धोनी की टीम को लगा झटका

बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।

Last Updated- November 23, 2023 | 7:12 PM IST
Ben Stokes

बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर ने अपनी फिटनेस और वर्कलोड को इस फैसले की वजह बताया है। स्टोक्स IPL में एम एस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं। फ्रेंचाइजी ने इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि वे स्टोक्स के निर्णय का सम्मान करते हैं।

हाल ही में भारत में हुए वनडे विश्व कप में स्टोक्स कुछ खास नहीं कर पाए थे। नतीजतन इंग्लैंड टीम अंतिम 4 में जगह नहीं बना सकी और एक के बाद एक मैच हारी। उन्होंने विश्व कप के बाद अपनी घुटने की सर्जरी कराने का फैसला किया है। रिहैब के बाद स्टोक्स और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) उनकी वापसी की टाइमलाइन तय करेंगे।

2023 आईपीएल में स्टोक्स सीएसके के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। उन्होंने केवल दो मैच खेले थे, जिसमें वह 15 रन ही बनाने में कामयाब रहे थे। इस दौरान उन्होंने केवल एक ही ओवर डाला था। बाद में वह बाएं पैर के घुटने में चोट के कारण बाहर हो गए थे।

स्टोक्स की चोट लंबे समय से बनी हुई थी। इस साल फरवरी में इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान चोट बढ़ गई थी। तब सीएसके के कोच स्टीवन फ्लेमिंग ने कहा था कि वे स्टोक्स को गेंदबाजी कराने से पहले 100 प्रतिशत फिट होने का इंतजार करेंगे।

स्टोक्स के आईपीएल से बाहर होने से सीएसके को बड़ा झटका लगा है। उनकी जगह फ्रेंचाइजी किसी अन्य ऑलराउंडर को खरीदने की कोशिश करेगी।

First Published - November 23, 2023 | 7:12 PM IST

संबंधित पोस्ट