facebookmetapixel
टाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देशपराली जलाने पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट: पंजाब-हरियाणा से मांगी स्टेटस रिपोर्ट, बढ़ते प्रदूषण पर जताई चिंतासुगम आवाजाही का वादा सिर्फ कागजों में, ट्रैफिक और धुंध में फंसी दिल्ली की जनताGroww की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन 30 फीसदी चढ़ा शेयरअमेरिका-भारत ट्रेड डील की उम्मीद और फेड रेट कट संकेतों से बाजार में उछाल; सेंसेक्स 585 अंक चढ़ाशेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?

अश्विन नयी चीजें आजमाने से हिचकिचाते नहीं हैं: पुजारा

अश्विन धर्मशाला में सात मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पांचवें मैच में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे।

Last Updated- March 04, 2024 | 7:52 PM IST
India vs England: 3rd test match-Day 2

भारतीय टीम में लंबे समय तक रविचंद्रन अश्विन के साथ खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि यह सीनियर ऑफ स्पिनर हमेशा नयी चीजें आजमाने के लिए तत्पर रहता है और हमेशा खुद को प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों से एक कदम आगे रखता है। अश्विन ने हाल में पारंपरिक प्रारूप में 500 विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल की और वह ऐसा करने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय बने।

अश्विन धर्मशाला में सात मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पांचवें मैच में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे। पुजारा ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘‘अश्विन के लिए बल्लेबाजों को पढ़ना हमेशा अहम हिस्सा रहा है। वह हमेशा एक कदम आगे रहता है, वह छोटी से छोटी चीज पर भी सतर्क रहता है।

वह बल्लेबाज की हरकतों को हमेशा देखता रहता है, उसके तेज दिमाग के लिए कोई सी जानकारी छोटी नहीं है। वह प्रत्येक गेंद के लिए काफी प्रयास करता है। ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘500 टेस्ट विकेट की उपलब्धि हासिल करने के बाद अब वह एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि – 100 वां टेस्ट खेलने के करीब है। वह हालांकि विभिन्न कारणों से यहां तक देर से पहुंचा।

लेकिन मैं उसके लिए बहुत खुश हूं। वह हमेशा चुनौती लेने के लिए तैयार रहता है और वह इस उपलब्धि का हकदार है। ’’ पुजारा ने लिखा, ‘‘कई प्रारूपों में खेलने के बावजूद वह लंबे समय तक बना रहा और खुद को बेहतर करता रहा जो उसका कुछ नया करने की सोच की वजह से हुआ। वह नयी चीजें करने से हिचकिचाता या डरता नहीं है, चाहे इस प्रक्रिया में वह विफल ही हो जाये। ’’

पिछले साल अपना 100वां टेस्ट खेल चुके पुजारा ने कहा कि अश्विन का सामना करते हुए बल्लेबाजों को राहत नहीं मिलती क्योंकि यह गेंदबाज हमेशा विकेट चटकाने की कोशिश में जुटा रहता है। पुजारा ने कहा, ‘‘बल्लेबाजों को वह राहत नहीं लेने देता। अगर आप उस पर ‘ओवर द स्टंप’ खेलते हुए सहज हो जाओगे तो वह इसे ‘राउंड द स्टंप’ में बदल देगा।

यहां वह ऐसा कोण हासिल कर लेगा कि अगर गेंद सीधे जायेगी कि अगर आप इसे डिफेंड करने की कोशिश भी करोगे तो गेंद बल्ले का किनारा छू लेगी। ’’ उन्होंने लिखा, ‘‘वह लगातार बल्लेबाज पर नजरें गड़ाये रहता है। अगर बल्लेबाज स्वीप की कोशिश करने की सोचता है तो अश्विन थोड़ा ज्यादा फुल लेंथ गेंद डालेगा और थोड़ी तेज गेंद डालकर उसे रोक देगा। ’’

First Published - March 4, 2024 | 7:52 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट