ऑफलाइन पहुंच बढ़ाने पर निवेश करेगी श्याओमी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:37 AM IST

उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र की अग्रणी कंपनी श्याओमी ने अगले एक साल के दौरान अपनी ऑफलाइन खुदरा पहुंच को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। स्थानीय स्मार्टफोन एवं स्मार्ट टीवी बाजार में वर्चस्व रखने वाली कंपनी ऑफलाइन आउटलेट तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
एमआई इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन ने कहा कि कंपनी 2022 के आरंभ तक 30,000 ऑफलाइन आउटलेट तक अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती है जो फिलहाल 15,000 आउटेलट तक है। उन्होंने बताया कि कंपनी इस पर 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। हालांकि चीन की इस प्रमुख कंपनी ने 2014 के मध्य में अपनी भारतीय यात्रा की शुरुआत केवल ऑनलाइन ब्रांड के तौर पर की थी जबकि विवो और ओप्पो जैसी प्रतिस्पर्धियों ने शुरू से ही ऑफलाइन चैनलों में अपनी व्यापक मौजूदगी पर जोर दिया था। साल 2017 के बाद श्याओमी ने अपनी ऑफलाइन मौजूदगी में काफी विस्तार किया है। पिछले कुछ वर्षों से यह ब्रांड ऑनलाइन चैनल में शीर्ष पायदान पर बकरार है। जैन के अनुसार, कंपनी अपने ब्रांडेड एमआई स्टोर आउटलेट की संख्या को भी 3,000 से दोगुना बढ़ाकर 6,000 करेगी। इसके अलावा भारत में इस ब्रांड के 75 प्रमुख एमआई स्टोर हैं। पिछले साल कोविड वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान इसने एमआई कॉमर्स बैनर के तले अपना पहला ओमनी चैनल समाधान लॉन्च किया था।
श्याओमी ने हाल में तीन नए मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के साथ करार करने के बाद क्षमता विस्तार की योजना को आगे बढ़ाया है। कंपनी ने चीन की दो ओईएम- बीवाईडी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी एवं डीबीजी टेक्नोलॉजी और हैदराबाद की टीवी बनाने वाली कंपनी रेडिएंट अप्लायंसेज ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ करार किया है।

First Published : March 26, 2021 | 1:01 AM IST