क्या पेटीएम के सीईओ बने रहेंगे विजय शेखर शर्मा, आज होगा फैसला

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:30 PM IST

पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा के भविष्य को लेकर आज एक बड़ा फैसला होने वाला है। ब्‍लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज कंपनी की होने वाली वर्चुअल एनुअल जनरल मीटिंग में इस बात का निर्णय होगा कि विजय शेखर शर्मा की फिर से सीईओ पद पर नियुक्ति होगी या फिर उन्हें पद छोड़ना पड़ेगा। इस मीटिंग में कंपनी के शेयरहोल्डर्स तय करेंगे कि वह कंपनी के सीईओ बने रहेंगे या नहीं। बीते कई दिनों से उनके सीईओ पद बने रहने पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।
एडवाइजरी फर्म ने उठाया था प्रश्न
इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने पिछले सप्ताह कहा था कि शेयरधारकों को शर्मा की दोबारा नियुक्ति के खिलाफ वोट देना चाहिए। फर्म ने शर्मा के वेतन पर भी सवाल खड़े किए थे। फर्म का कहना है कि कंपनी के बाजार में लिस्ट होने से पहले उन्होंने कई बार कंपनी को मुनाफे में लाने की बात कहीं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।
भारतीय टेक स्टार्टअप्स के पोस्टर बॉय
भारत के टेक स्टार्टअप्स के पोस्टर बॉय पेटीएम ने नवंबर में अपनी हाई-प्रोफाइल आईपीओ के बाद से अपने मूल्य का 60% से अधिक खो दिया है क्योंकि कंपनी को अपने निवेशकों को अपनी कमाई के बारे में समझाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा है। एक साक्षात्कार में के दौरान 44 वर्षीय शर्मा ने कहा था कि पेटीएम भारत की पहली इंटरनेट कंपनी बनने के लिए तैयार है जिसने 1 अरब डॉलर को लक्ष्य को छुआ है।

First Published : August 19, 2022 | 2:34 PM IST