घरेलू सेवाएं मुहैया कराने वाली अर्बन कंपनी ने भारत में अपने प्लेटफॉर्म पर भागीदार आय सुधारने के लिए गुरुवार को 12-सूत्री कार्यक्रम की घोषणा की। प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में महिला भागीदारों द्वारा पिछले शुक्रवार को व्यक्त किए गए विरोध के बाद यह घोषणा की गई है। इन महिला भागीदारों ने बेहतर स्थिति और सुरक्षित कार्य हालात की मांग की थी। कंपनी के इस 12-सूत्री कार्यक्रम में ब्यूटी श्रेणी में ऊंचे कमीशन में कमी लाना मुख्य रूप से शामिल है। इस श्रेणी में अर्बन कंपनी की महिला भागीदारों की संख्या ज्यादा है।
अर्बन कंपनी ने एक बयान में कहा है, ‘ब्यूटी श्रेणियों के लिए कोविड-19 के प्रभाव और अन्य कारकों को देखते हुए हम कमीशन स्लैब को 30 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत कर रहे हैं। शुरू में छोटे ऑर्डरों के लिए कमीशन 8.5 प्रतिशत से लेकर बड़े सौदों के लिए 30 प्रतिशत तक था। अब कमीशन को 8.5 प्रतिशत से 25 प्रतिशत के दायरे में रखा जाएगा।’ कंपनी एल्गोरिदम कारणों की वजह से भागीदारों पर अस्थायी ब्लॉक भी हटाएगी।