टाटा की नैनो सिलेब्रिटी होने जा रही है।
‘सस्ती कार’ का तमगा पहन चुकी यह कार जल्द ही आपको मशहूर हस्तियों के गैराज में मर्सडीज, पोर्श, जगुआर और ऑडी के साथ खड़ी दिख सकती है।
दरअसल 3 मार्च को नैनो पेश करने की तैयारी कर रही कंपनी पहले चरण में इसे जानी मानी हस्तियों को देगी।
नैनो परियोजना से जुड़े सूत्रों और सरकारी सूत्रों ने टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा की सालगिरह यानी 3 मार्च को नैनो बाजार में उतारी जा सकती है। लेकिन अभी इस बारे में अंतिम फैसला नहीं किया गया है।
शुरुआत में नैनो की स्टीयरिंग राष्ट्रीय स्तर के नेताओं, समाजसेवकों, खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों के हाथ में देने की योजना है। इन हस्तियों में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता लाल कृष्ण आडवाणी शामिल हैं।
नैनो को नया बसेरा देने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नैनो का तोहफा दिया जाएगा। खिलाड़ियों में नैनो सचिन तेंदुलकर, सानिया मिर्जा और महेंद्र सिंह धोनी को दी जा सकती है।
रुपहले पर्दे से आमिर खान, अजय देवगन और काजोल समेत उन सितारों को यह कार दिये जाने की संभावना है, जो समूह के किसी भी ब्रांड का प्रचार करते हैं। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को भी यह कार दी जाएगी।
सूत्र ने कहा, ‘दरअसल यह खास तरह की मार्केटिंग कवायद है। इसके जरिये आम आदमी की कार के बजाय नैनो को सभी लोगों की कार के तौर पर पेश करने में कंपनी को मदद मिलेगी।’
नैनो कुछ समय तक टाटा मोटर्स के डीलरों के पास बुक कराई जाएगी। गुजरात में साणंद संयंत्र से उत्पादन शुरू होने के बाद नैनो के लिए और आउटलेट खोले जाएंगे।
नैनो की बुकिंग के लिए कंपनी ने 70,000 रुपये की भारी भरकम रकम मांगने की योजना बनाई है। इसके अलावा खरीदार के पैन कार्ड नंबर और दूसरे दस्तावेजों की भी कड़ी जांच की जाएगी, ताकि नैनो की कालाबाजारी न हो।
सूत्रों के मुताबिक कंपनी इसका शुरुआती मॉडल 1 लाख रुपये में देगी। दो अन्य मॉडल तैयार किए गए हैं, जिनकी कीमत 1.24 लाख और 1.34 लाख रुपये होगी। हालांकि कंपनी प्रवक्ता ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
उसने कहा, ‘हमने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। नैनो को बाजार में उतारने की तारीख या मार्केटिंग योजना नहीं बताई गई है।’
अमीरों के गैराज में सस्ती कार
तीन मार्च को बाजार में आ सकती है नैनो
सिलेब्रिटी को तोहफे में मिलेगी यह कार
‘आम आदमी की कार’ का ठप्पा हटाने की कवायद
