इस्पात उत्पादन करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा सन्स ने 9 करोड़ 60 लाख शेयर गिरवी रखी है। कंपनी द्वारा गिरवी रखे गए शेयर की हिस्सेदारी 13.19 फीसदी है।
कंपनी ने नैशनल स्टॉक एक्सचेंज को यह जानकारी दी। हालांकि कंपनी ने प्रोमोटरों द्वारा शेयर गिरवी रखने की वजह का खुलासा नहीं किया है।
टाटा स्टील में टाटा सन्स की हिस्सेदारी 45.08 फीसदी है। कंपनी ने कहा कि टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने भी अपने 25 लाख शेयर गिरवी रखे हैं, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 0.34 फीसदी है।
टाटा इन्वेस्टमेंट द्वारा शेयरों को गिरवी इसलिए रखा गया है, ताकि जीरो कूपन परिवर्तनीय बॉन्ड को सुरक्षा प्रदान किया जा सके।
