अशोक लीलैंड की इलेक्ट्रिक वाहन इकाई स्विच मोबिलिटी 30 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए वित्तीय निवेशकों से बातचीत कर रही है, जिसमें से करीब 20 करोड़ डॉलर पूंजीगत खर्च के लिए होगा जबकि बाकी 10 करोड़ डॉलर स्विच की सहायक ओहम ग्लोबल मोबिलिटी के लिए। कंपनी के आला अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्विच मोबिलिटी के मुख्य परिचालन अधिकारी महेश बाबू ने कहा, हम स्विच मोबिलिटी के लिए करीब 20 करोड़ डॉलर जुटाने पर विचार कर रहे हैं, जिसका इस्तेमाल उत्पादों में सुधार और क्षमता पर किया जाएगा। ओहम मोबिलिटी में 10 करोड़ डॉलर का इस्तेमाल नए कारोबार के अधिग्रहण पर किया जाएगा।
ओहम मोबिलिटी ई-मोबिलिटी को एक सेवा के तौर पर सामने रखने पर विचार कर रही है और वह रखरखाव, डिपो में चार्जिंग पाइंट लगाने आदि जैसे परिचालन से जुड़े काम पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा, स्विच कुल मिलाकर अगले पांच साल में करीब 20-30 करोड़ डॉलर का निवेश करने जा रही है। कंपनी कथित तौर पर स्विच डेडिकेटेड फैसिलिटी (द. भारत) में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रही है।