सौर परियोजनाओं को 5 महीने और मिले

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 3:28 AM IST

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को रोकने के लिए हुई देशबंदी के कारण जिन सौर बिजली परियोजनाओं में देरी हुई है और चीन से आपूर्ति शृंखला बाधित हुई है, उन्हें परियोजना का काम पूरा करने के लिए 5 महीने और वक्त दिया गया है। यह फैसला ऐसे समय लिया गया है, जब कोविड का हवाला देकर कई अक्षय ऊर्जा डेवलपर अपने ठेके रद्द कर रहे हैं।
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने गुरुवार को एक नोटिस में कहा है कि अक्षय ऊर्जा पर काम करने वाली सभी एजेंसियां लॉकडाउन की अवधि को फोर्स मेजर के रूप में देखेंगी।  एमएनआरई की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, ‘एमएनआरई के तहत विभिन्न योजनाएं या मंत्रालय द्वारा इस पर काम करने के लिए अधिकृत एजेंसियों के माध्यम पर जिन परियोजनाओं पर काम हो रहा है, इनकी समयावधि 5 महीने के लिए बढ़ाई जा रही है। यह विस्तार अलग अलग मामलों के आधार पर दिया जाएगा और इस विस्तार के लिए किसी तरह का दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा।’
आपूर्ति या परियोजना पूरी करने के प्रावधान के तहत फोर्स मेजर प्रावधान ऐसी परिस्थितियों में लागू होता है, जो मनुष्यों के नियंत्रण से बाहर है।
मार्च महीने में एमएनआरई ने मंजूरी दी थी कि अगर कोविड के कारण किसी परियोजना में देरी हो रही है तो उसके लिए फोर्स मेजर के तहत और समय बढ़ाने के लिए आवेदन किया जा सकता है। उसके बाद कई अक्षय ऊर्जा डेवलपरों ने कोविड-19 की वजह से परियोजनाएं रद्द करने के लिए आवेदन किया था।

First Published : August 13, 2020 | 11:25 PM IST