फर्जीवाड़े में फंसी सत्यम कंप्यूटर से जहां कुछ ग्राहकों ने किनारा कर लिया है, वहीं कंपनी को कुछ नए सौदे भी मिल रहे हैं। कंपनी ने बताया कि उसे बड़ी कंपनियों से दो नए अनुबंध प्राप्त हुए हैं।
कंपनी ने बताया कि इस परियोजना की प्रारंभिक शुरुआत अगले 22 हफ्तों में पूरी कर ली जाएगी। कंपनी ने बताया कि अमेरिका की एक तेल और गैस कंपनी, जो सत्यम के साथ पहले से जुड़ी हुई है, उसने कंपनी के प्रति अपना भरोसा जताया है और आगे भी मिलकर काम करने की बात कही है।
कंपनी की ओर से कहा गया कि सत्यम के नए सीईओ ए.एस मूर्ति अगले दो-तीन हफ्तों में सभी ग्राहकों के साथ एक-एक कर मिलेंगे और उनमें भरोसा बहाल करने की कोशिश करेंगे।
