facebookmetapixel
सरकार जल्द ही लॉन्च करेगी SWAMIH-2 फंड, अटकी परियोजनाओं में 1 लाख मकानों का निर्माण होगापश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में AI से दफ्तरी नौकरियों पर खतरा कमः आईटी सचिवभारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा फ्यूल रिटेल मार्केट, पेट्रोल पंप की संख्या 1 लाख के पारSamsung IPO: सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की आईपीओ लाने की फिलहाल कोई योजना नहीं, AI और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ पर फोकसYear Ender 2025: SIP बनी ग्रोथ इंजन, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM ₹81 लाख करोड़ के पारदिग्गज PSU Bank शेयर पर एमके ने दी BUY रेटिंग, ₹350 का टारगेट; कहा- फंडामेंटल मजबूत, वैल्यूएशन आकर्षकYear Ender: 2025 में चार नए लेबर कोड लागू, कामगरों के वेतन और सामाजिक सुरक्षा को मिली नई उम्मीद2023 के शॉर्ट-सेलर संकट के बाद अदाणी ग्रुप की वापसी, ₹80,000 करोड़ के किये सौदेYear Ender: 2025 में स्मॉलकैप-मिडकैप की थमी रफ्तार, सेंसेक्स ने निवेशकों को दिया बेहतर रिटर्नYear Ender: 2025 में GST स्लैब और इनकम टैक्स में हुए बड़े बदलाव, मिडिल क्लास को मिली बड़ी राहत

Reliance launched Campa-Cola: रिलायंस ने दोबारा पेश की कैंपा कोला, क्या बाजार में जमा पाएगी धाक !

Last Updated- March 09, 2023 | 10:49 PM IST
File Photo: Campa Cola
BS

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) ने 50 साल पुराने बेवरिज ब्रांड कैंपा (Campa Cola) को फिर से पेश किया है और वर्ष 1990 के दशक के अंत में प्रतिस्पर्धा में बाजार से बाहर किए जाने के बाद वह इसे सामान्य व्यापार में भी बेचेगी।

RCPL अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की सहायक कंपनी है और रोजमर्रा के उपभोग वाली वस्तुएं (FMCG) बनाती
है।

पिछले साल अगस्त में कथित तौर पर प्योर ड्रिंक्स से 22 करोड़ रुपये में यह ब्रांड खरीदने के बाद कोला की बड़ी एसकेयू (स्टॉक रखने वाली इकाई) को अपने सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट में रखा गया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि शुरुआती दौर में शीतल पेय श्रेणी में तीन नए फ्लेवर कैंपा कोला, कैंपा लेमन और कैंपा ऑरेंज को शामिल किया जाएगा। पहले यह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उपलब्ध होगा। बाद में इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में पेश किया जाएगा।

कैंपा-कोला 1970 और 1980 के दशक में एक लोकप्रिय शीतल पेय ब्रांड था, लेकिन कोका-कोला और पेप्सिको के आने के बाद ये पिछड़ता गया।

बयान में कहा गया है कि आरसीपीएल ने इसे ‘द ग्रेट इंडियन टेस्ट’ का नाम दिया है। बाजार जानकारों के अनुसार घरेलू ब्रांड कैंपा सीधे तौर पर दुनिया की दो सबसे बड़ी कंपनियों- पेप्सीको और कोका कोलो को टक्कर देगा।

RCPL के प्रवक्ता ने कैंपा की पेशकश के मौके पर कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि नयी पीढ़ी के उपभोक्ता कैंपा के इस नये अवतार को अपनाएंगे और युवा उपभोक्ताओं को नया स्वाद पसंद आएगा। उन्होंने कहा, ‘तेजी से विकसित हो रहे भारतीय बाजार में खपत अधिक होने के कारण कैंपा के लिए कहीं अधिक अवसर हैं।’

First Published - March 9, 2023 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट