facebookmetapixel
PM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भाव

Reliance launched Campa-Cola: रिलायंस ने दोबारा पेश की कैंपा कोला, क्या बाजार में जमा पाएगी धाक !

Last Updated- March 09, 2023 | 10:49 PM IST
File Photo: Campa Cola
BS

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) ने 50 साल पुराने बेवरिज ब्रांड कैंपा (Campa Cola) को फिर से पेश किया है और वर्ष 1990 के दशक के अंत में प्रतिस्पर्धा में बाजार से बाहर किए जाने के बाद वह इसे सामान्य व्यापार में भी बेचेगी।

RCPL अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की सहायक कंपनी है और रोजमर्रा के उपभोग वाली वस्तुएं (FMCG) बनाती
है।

पिछले साल अगस्त में कथित तौर पर प्योर ड्रिंक्स से 22 करोड़ रुपये में यह ब्रांड खरीदने के बाद कोला की बड़ी एसकेयू (स्टॉक रखने वाली इकाई) को अपने सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट में रखा गया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि शुरुआती दौर में शीतल पेय श्रेणी में तीन नए फ्लेवर कैंपा कोला, कैंपा लेमन और कैंपा ऑरेंज को शामिल किया जाएगा। पहले यह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उपलब्ध होगा। बाद में इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में पेश किया जाएगा।

कैंपा-कोला 1970 और 1980 के दशक में एक लोकप्रिय शीतल पेय ब्रांड था, लेकिन कोका-कोला और पेप्सिको के आने के बाद ये पिछड़ता गया।

बयान में कहा गया है कि आरसीपीएल ने इसे ‘द ग्रेट इंडियन टेस्ट’ का नाम दिया है। बाजार जानकारों के अनुसार घरेलू ब्रांड कैंपा सीधे तौर पर दुनिया की दो सबसे बड़ी कंपनियों- पेप्सीको और कोका कोलो को टक्कर देगा।

RCPL के प्रवक्ता ने कैंपा की पेशकश के मौके पर कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि नयी पीढ़ी के उपभोक्ता कैंपा के इस नये अवतार को अपनाएंगे और युवा उपभोक्ताओं को नया स्वाद पसंद आएगा। उन्होंने कहा, ‘तेजी से विकसित हो रहे भारतीय बाजार में खपत अधिक होने के कारण कैंपा के लिए कहीं अधिक अवसर हैं।’

First Published - March 9, 2023 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट