facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

Reliance launched Campa-Cola: रिलायंस ने दोबारा पेश की कैंपा कोला, क्या बाजार में जमा पाएगी धाक !

Last Updated- March 09, 2023 | 10:49 PM IST
File Photo: Campa Cola
BS

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) ने 50 साल पुराने बेवरिज ब्रांड कैंपा (Campa Cola) को फिर से पेश किया है और वर्ष 1990 के दशक के अंत में प्रतिस्पर्धा में बाजार से बाहर किए जाने के बाद वह इसे सामान्य व्यापार में भी बेचेगी।

RCPL अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की सहायक कंपनी है और रोजमर्रा के उपभोग वाली वस्तुएं (FMCG) बनाती
है।

पिछले साल अगस्त में कथित तौर पर प्योर ड्रिंक्स से 22 करोड़ रुपये में यह ब्रांड खरीदने के बाद कोला की बड़ी एसकेयू (स्टॉक रखने वाली इकाई) को अपने सुपरमार्केट और हाइपरमार्केट में रखा गया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि शुरुआती दौर में शीतल पेय श्रेणी में तीन नए फ्लेवर कैंपा कोला, कैंपा लेमन और कैंपा ऑरेंज को शामिल किया जाएगा। पहले यह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उपलब्ध होगा। बाद में इसे चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में पेश किया जाएगा।

कैंपा-कोला 1970 और 1980 के दशक में एक लोकप्रिय शीतल पेय ब्रांड था, लेकिन कोका-कोला और पेप्सिको के आने के बाद ये पिछड़ता गया।

बयान में कहा गया है कि आरसीपीएल ने इसे ‘द ग्रेट इंडियन टेस्ट’ का नाम दिया है। बाजार जानकारों के अनुसार घरेलू ब्रांड कैंपा सीधे तौर पर दुनिया की दो सबसे बड़ी कंपनियों- पेप्सीको और कोका कोलो को टक्कर देगा।

RCPL के प्रवक्ता ने कैंपा की पेशकश के मौके पर कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि नयी पीढ़ी के उपभोक्ता कैंपा के इस नये अवतार को अपनाएंगे और युवा उपभोक्ताओं को नया स्वाद पसंद आएगा। उन्होंने कहा, ‘तेजी से विकसित हो रहे भारतीय बाजार में खपत अधिक होने के कारण कैंपा के लिए कहीं अधिक अवसर हैं।’

First Published - March 9, 2023 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट