कच्चे माल की लागत ने लूटा यूबीएल का लाभ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:46 AM IST

यूनाइटेड समूह की प्रमुख कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड (यूबीएल) का 31 मार्च 2008 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए संचयी शुध्द मुनाफा 54.27 करोड़ रुपये रहा।


जिसमें पिछले वित्त वर्ष में 55.02 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.5 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय 39 प्रतिशत बढ़कर 1,590.47 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 1,146.62 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने इस वर्ष को ‘परिचालन वातावरण के लिए मुश्किल’ कहा है। इनपुट लागत जिसमें जौ, हॉप, ग्लास और ऊर्जा की कीमतों में जबरदस्त उछाल हुआ है, लेकिन उत्पादन कार्यकुशलता में हुए सुधार, तकनीकी सुधार जैसे तेल वाले बॉयलर की जगह ब्रेवरीज में बायो मास बॉयलर का इस्तेमाल से इस नुकसान को कम किया गया है।  

First Published : June 27, 2008 | 12:18 AM IST