facebookmetapixel
UP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि की

Non-life insurance: सितंबर में गैर जीवन बीमा प्रीमियम घटा

सरकारी बीमाकर्ताओं का प्रदर्शन, मोटर इंश्योरेंस और फसल बीमा सेग्मेंट में गिरावट से गैर-जीवन बीमा प्रीमियम घटकर ₹27,551 करोड़ हुआ।

Last Updated- October 08, 2024 | 11:03 PM IST
Non Life Insurance

सितंबर महीने में गैर जीवन बीमा कंपनियों के प्रीमियम में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 6.53 प्रतिशत की कमी आई है। सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का कमजोर प्रदर्शन, वाहनों की बिक्री कम होने से मोटर इंश्योरेंस सेक्टर में आई कमी और फसल बीमा सेग्मेंट के कमजोर प्रदर्शन के कारण ऐसा हुआ है।

जनरल इंश्योरेंस काउंसिल की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने में गैर जीवन बीमाकर्ताओं प्रीमियम घटकर 27,551 करोड़ रुपये रह गया है, जो सालाना आधार पर 6.53 प्रतिशत कम है। इनमें सामान्य बीमा कंपनियां, एकल स्वास्थ्य बीमा कंपनियां, स्पेशलाइज्ड पीएसयू बीमा कंपनियां शामिल हैं।

इसके अलावा आंकड़ों से यह संकेत मिलते हैं कि जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने सितंबर में 22,985.40 करोड़ रुपये प्रीमियम एकत्र किए हैं, जिसमें सालाना आधार पर 3 प्रतिशत गिरावट आई है। सालाना आधार पर न्यू इंडिया एश्योरेंस का प्रीमियम 9 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि सरकारी यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के प्रीमियम में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत गिरावट आई है।

नैशनल इंश्योरेंस का प्रीमियम 32 प्रतिशत घटा है और ओरिएंटल इंश्योरेंस का प्रीमियम पूर्ववत रहा। प्रमुख निजी जीवन बीमाकर्ताओं में आईसीआईसीआई लोंबार्ड ने सालाना आधार पर 3.6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है, जबकि बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम सालाना आधार पर करीब 8 प्रतिशत घटा है। एचडीएफसी एर्गो का प्रीमियम सालाना आधार पर 5.41 प्रतिशत कम हुआ है।

जनरल इंश्योरेंस से उलट एकल स्वास्थ्य बीमाकर्ताओं (एसएएचआई) के प्रीमियम में सितंबर में 26 प्रतिशत की तेज वृद्धि हुई है। वहीं स्टार हेल्थ ऐंड अलायड इंश्योरेंस ने 18 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज की है। केयरएज रेटिंग्स में बीएफएसआई रिसर्च के प्रममुख सौरभ भालेराव ने कहा, ‘सितंबर महीने में प्रीमियम में कमी की वजह सरकारी बीमाकर्ताओं और कुछ निजी बड़े बीमाकर्ताओं का प्रदर्शन खराब रहा है। साथ ही वाहन की बिक्री घटने से मोटर इंश्योरेंस सुस्त हुआ और फसल बीमाकर्ताओं का भी कमजोर प्रदर्शन रहा है।’

First Published - October 8, 2024 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट