दिग्गज मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी नोकिया ने भारत में थर्ड जेनरेशन टेक्नोलॉजी पेश करने के लिए तैयारी तेज कर दी है। देश में बेचे जा रहे कंपनी के तकरीबन 30 उपकरण नई प्रौद्योगिकी के अनुकूल हैं।
नोकिया के विपणन निदेशक देविंदर किशोर के मुताबिक, ‘हम 3-जी के लिए तैयार हैं और भारतीय बाजार में इस नई तकनीक को उतारने के लिए बातचीत चल रही है। कंपनी का मानना है कि वह अपने निवेश और फैसलों के संदर्भ में थोड़ा आगे रहेगी।’
उन्होंने कहा, ‘बाजार में हमारे तकरीबन 30 उपकरण हैं जो 3-जी के अनुकूल हैं। देश में 3-जी को उतारे जाने के बाद उपभोक्ताओं को नए हैंडसेटों की तलाश के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।’