जीवन बीमा कंपनियों का मई में नया प्रीमियम घटा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:53 AM IST

जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम (एनबीपी) पिछले साल की समान अवधि की तुलना में मई, 2021 में 5.5 प्रतिशत कम हुआ है, जिसकी कुल संख्या 24 है। मई में जीवन बीमा कंपनियों का एनबीपी 12,976.99 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछलेे साल मई में 13,739 करोड़ रुपये था।
मई महीने में एनबीपी में गिरावट अप्रैल की  तेजी के बाद आई है। अप्रैल में पिछले साल का कम आधार होने के कारण एनबीपी मेंं 44.76 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। एनबीपी एक खास साल में नई पॉलिसी से मिला प्रीमियम होता है।
निजी बीमा कंपनियों का एनबीपी मई में 14 प्रतिशत बढ़ा है, वहीं सरकारी दिग्गज भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का एनबीपी पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12.3 प्रतिशत कम हुआ है। मई, 2021 में निजी बीमा कंपनियों में प्रीमियम में बढ़ोतरी की वजह पिछले साल का कम आधार हो सकता है। निजी क्षेत्र की 23 बीमा कंपनियोंं का मई, 2021 में एनबीपी 4,029.35 करोड़ रुपये रहा है, जो मई, 2020 में 3,527.48 करोड़ रुपये था, जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था। मई, 2019 में निजी कंपनियों का एनबीपी 4,917.34 करोड़ रुपये था।
मई, 2021 में एलआईसी का एनबीपी कुल 8,947.64 करोड़ रुपये था, जो मई, 2020 में 10,211.53 करोड़ रुपये था।

First Published : June 8, 2021 | 9:21 PM IST