facebookmetapixel
अगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?

भविष्य में दाम घटाने पर विचार नहीं करेगी Nestle India

Nestle विज्ञापन आदि पर भी अपना खर्च बढ़ा रही है, खास तौर से डिजिटल पर। साल 2023 में नौ महीने की अवधि में विज्ञापन आदि पर खर्च 1.3 गुना बढ़ा है।

Last Updated- October 25, 2023 | 11:01 PM IST
Nestle India Q2 results: Marginal decline in profit at Rs 899.49 crore, revenue increases despite higher prices and weak demand मामूली गिरावट के साथ मुनाफा 899.49 करोड़ पर, उच्च कीमतों और कमजोर मांग के बावजूद रेवेन्यू बढ़ा

नेस्ले इंडिया (Nestle India) निकट भविष्य में उत्पादों के दाम कम करने पर विचार नहीं करेगी। नेस्ले इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने निवेशकों को जवाब देते हुए कहा ‘हम कीमत वापसी को किसी भावी मसले के रूप में नहीं देख रहे हैं। हालांकि महंगाई में कमी आई है, लेकिन गेहूं और दूध सहित जिसों की कीमतें अब भी ऊंची हैं।’

वह कंपनी द्वारा पिछली तिमाहियों में की गई मूल्य वृद्धि के संबंध में किए गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। नारायणन ने कहा, कीमत के मामले में हमारे पोर्टफोलियो का करीब आधा हिस्सा इसमें शामिल हुआ।

मैगी नूडल्स व किटकैट चॉकलेट बनाने वाली कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे 19 अक्टूबर 2023 को घोषित किए थे। कंपनी ने शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 37.28 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। कंपनी की शुद्ध बिक्री 9.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 5,009.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

कंपनी विज्ञापन आदि पर भी अपना खर्च बढ़ा रही है, खास तौर से डिजिटल पर। साल 2023 में नौ महीने की अवधि में विज्ञापन आदि पर खर्च 1.3 गुना बढ़ा है।

नैसकैफे कॉफी बनाने वाली कंपनी नवोन्मेष पर भी बड़ा दांव लगा रही है और हाल में अपने रेडु टु इट पोर्टफोलियो में बाजरा आधारित मिलेट स्नैक्स जोड़ा है।

नारायणन ने कहा, हमने पिछले सात वर्षों में 125 नए उत्पाद उतारे हैं। अल्पावधि के लिहाज से कंपनी की 10 नई परियोजनाओं पर काम हो रहा है। नारायणन ने एक सवाल के जवाब में कहा, बिक्री में नवोन्मेष का योगदान 6 फीसदी से ज्यादा रहा है और लंबी अवधि में इसे 10 फीसदी पर ले जाने का लक्ष्य है।

इसके अलावा कंपनी ई-कॉमर्स चैनल को भी तेजी से आगे ले जा रही है। सितंबर में समाप्त नौ महीने की अवधि में कुल बिक्री में ई-कॉमर्स का योगदान 6.6 फीसदी रहा।

First Published - October 25, 2023 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट