एफएमसीजी कंपनी मैरिको का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 14.07 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 227 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिसे निचले आधार और विभिन्न उत्पादों में सुधार से सहारा मिला। इस अवधि में कंपनी का राजस्व 34.5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,012 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,496 करोड़ रुपये रहा था। देसी कारोबार में सालाना आधार पर बिक्री में 37 फीसदी की मजबूत बढ़त और वॉल्यूम में 25 फीसदी के इजाफे से मदद मिली।
मैरिको का देसी उपभोक्ता कारोबार कुल राजस्व में करीब 77 फीसदी का योगदान करता है। उधर, कुल कारोबार में अंतरराष्ट्रीय कारोबार का योगदान 23 फीसदी है। चौथी तिमाही में अंतरराष्ट्रीय कारोबार में स्थायी मुद्रा के लिहाज से सालाना आधार पर 23 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
मैरिको ने कहा कि सकल मार्जिन चौथी तिमाही में एक साल पहले के मुकाबले 517 आधार अंक कम रहा, जिसकी वजह इनपुट लागत का दबाव थी।
कंपनी का एबिटा इस अवधि में 13.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 319 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले 282 करोड़ रुपये रहा था। साथ ही एबिटा मार्जिन 300 आधार अंक घटकर 15.9 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 18.9 फीसदी रहा था।
मैरिको के देसी कारोबार में 38 फीसदी का योगदान करने वाला पाराशूट रिजिड्स बिक्री के वॉल्यूम लिहाज से 29 फीसदी बढ़ा, जिस पर कीमत में बढ़ोतरी ओर उपभोक्ताओं को दिए जा रहे पेशकश वापस लेने का असर नहीं पड़ा। कंपनी ने यह कदम इनपुट लागत में हो रहे बढ़ोतरी को देखते हुए उठाया था।
शुक्रवार को बीएसई में मैरिको का शेयर 0.41 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 411.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
परसिस्टेंट का शुद्ध मुनाफा बढ़ा
परसिस्टेंट सिस्टम्स ने शुक्रवार को कहा कि मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 64.3 फीसदी बढ़कर 137.7 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने जनवरी से मार्च 2020 के दौरान 83.8 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
तिमाही के दौरान कंपनी की आय 20.2 फीसदी बढ़कर 1,113.3 करोड़ रुपये हो गई जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 926.3 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 32.4 फीसदी बढ़कर 450.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि आय 17.4 फीसदी बढ़कर 4,187.8 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी संदीप कालरा ने कहा, हम अपने राजस्व और ईपीएस दोनों में दोहरे अंक की वृद्धि के साथ उच्च स्तर पर वित्त वर्ष 2021 को अलविदा करते हुए खुश हैं। कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 6 रुपये का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। भाषा