लिवाइस देगी पर्सनल केयर में दस्तक

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 6:00 AM IST

जींस एवं कैजुअल परिधान निर्माता कंपनी लिवाइस (लेवी स्ट्राउस) ने इस वर्ष पर्सनल-केयर सेगमेंट में दस्तक देने की योजना बनाई है।


कंपनी की योजना उत्पादों में नवीनता लाने और गैर-परिधान उत्पाद लांच करने की भी है। जींस निर्माता यह कंपनी अपने ‘डॉकर्स’ ब्रांड के तहत पुरुषों और महिलाओं के लिए 100 एमएल बोतलों के लिए 2000 रुपये की कीमत वाले परफ्यूम आदि लांच करेगी।

लिवाइस इंडिया के प्रबंध निदेशक शुमन चटर्जी ने कहा, ‘हम अपनी कैजुअल वियर रेंज के तहत और अधिक पर्सनल केयर उत्पादन लांच करेंगे।’ फिलहाल देश के जींस बाजार में कंपनी की 35 फीसदी की भागीदारी है जो तकरीबन 1500 करोड़ रुपये है। चटर्जी ने आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिए बगैर कहा, ‘हम इस वर्ष अक्टूबर में एक गैर-परिधान श्रेणी का विशेष उत्पाद लांच करेंगे। ब्रांड 15 और 24 वर्ष उम्र वर्ग के बीच के लोगों पर ध्यान केंद्रित करेगा।’

चटर्जी ने कहा, ‘मौजूदा उत्पाद श्रेणियों में नवीनता लाया जाना और गैर-परिधान उत्पादों पर ध्यान केंद्रित किया जाना हमारे कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है। जींस और कैजुअल परिधानों में हम पहले ही सबसे बड़ी कंपनी के रूप में उभर चुके हैं, इसलिए अब हमें भविष्य में विकास के लिए अन्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करना होगा।’ कंपनी अपने जींस और कैजुअल वियर ब्रांड लिवाइस, डॉकर्स और सिगनेचर के साथ-साथ आईवियर जैसे एक्सेसरीज पहले से ही बेचती रही है।

लिवाइस भी अपने स्टोर की डिजाइन और मर्केंडाइज डिस्प्ले में बदलाव करेगी। उन्होंने बताया, ‘खरीदारी को  आसान बनाने के लिए स्टोर को तकनीक के इस्तेमाल से सक्षम बनाया जाएगा।’

पोर्टफोलियो

डॉकर्स ब्रांड तले कंपनी लॉन्च करेगी पुरुष और महिलाओं के लिए परफ्यूम
देश के जींस बाजार में कंपनी की 35 फीसदी भागीदारी, जो तकरीबन 1500 करोड़ रुपये है
अक्तूबर में कंपनी लॉन्च करेगी गैर-परिधान श्रेणी

First Published : June 16, 2008 | 11:55 PM IST