लक्ष्मण नरसिम्हन ने दिया इस्तीफा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:03 PM IST

 रेकिट बेंकिजर ग्रुप पीएलसी के मुख्य कार्या​धिकारी (सीईओ) लक्ष्मण नरसिम्हन ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 30 सितंबर से प्रभावी होगा। कंपनी ने एक विज्ञ​प्ति में कहा है कि उन्होंने व्य​क्तिगत एवं पारिवारिक कारणों से अमेरिका वापस जाने के कारण इस्तीफा देने का निर्णय लिया है।
कंपनी ने कहा है कि निकेंड्रो दुरांटे फिलहाल सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे जो वरिष्ठ स्वतंत्र निदेशक हैं। बोर्ड ने भविष्य के नेतृत्व का आकलन और चयन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कंपनी ने कहा है, ‘चेयरमैन और नामांकन समिति ने ऐसे बेहतरीन दीर्घाव​धि उम्मीदवार की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो कंपनी की वृद्धि एवं बदलाव यात्रा को अगले चरण में ले जा सके।’
नरसिम्हन को सितंबर 2019 में कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया था। कंपनी की रणनीति, निष्पादन एवं बुनियादी दक्षता का सफलतापूर्वक कायाकल्प करने में उनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।
रेकिट के चेयरमैन क्रिस सिंक्लेयर ने कहा, ‘पिछले तीन वर्षों के दौरान उल्लेखनीय बदलाव के साथ कंपनी का नेतृत्व करने के लिए मैं पूरे बोर्ड की ओर से लक्ष्मण को धन्यवाद देता हूं। हम उन्हें और उनके परिवार को भी शुभकामनाएं देता हूं कि वे अमेरिका लौटने की उनकी इच्छा पूरी कर सकें।’
नरसिम्हन ने विज्ञ​प्ति में कहा है, ‘रेकिट के नेतृत्व का अवसर देने के लिए आभार। यह अतुल्य टीम के साथ एक महान कंपनी है। पिछले तीन वर्षों के दौरान साथ मिलकर काम करने के लिए मैं काफी गौरवा​न्वित हूं। मुझे अमेरिका लौटने का एक अवसर मिला है। हालांकि कंपनी को अलविदा कहना कठिन है लेकिन यह मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए सही निर्णय है।’
नरसिम्हन जून 2019 में पेप्सिको से रेकिट बेंकिजर में आए थे। पे​प्सिको में वह वै​श्विक मुख्य वा​णि​ज्यिक अ​धिकारी के तौर पर कार्यरत थे।

First Published : September 1, 2022 | 9:52 PM IST