Categories: आईटी

‘ज़ी-सोनी सौदे से प्रवर्तकों को लाभ’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 12:21 AM IST

ज़ी एंटरटेनमेंट की सबसे बड़ी शेयरधारक इन्वेस्को ने सोनी पिक्चर्स के साथ विलय के कंपनी के प्रस्ताव पर ढेरों सवाल उठा दिए हैं। इन्वेस्को का कहना है कि यह सौदा सभी शेयरधारकों के श्रेष्ठ हित में नहीं है और इससे केवल प्रवर्तकों का लाभ होगा, जिन्होंने बैंक कर्ज के भुगतान में चूक की है।
ज़ी एंटरटेनमेंट के 2.5 लाख शेयरधारकों को लिखे खुले पत्र में इन्वेस्को ने कहा कि ज़ी और सोनी के बीच गैर-बाध्यकारी समझौते के तहत ज़ी के प्रवर्तकों को ‘उपहार’ के तौर पर 2 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी, जो प्रतिस्पद्र्घा नहीं करने के लिए दी जाएगी। इसके साथ ही अगले पांच साल तक एकीकृत कंपनी की कमान ज़ी एंटरटेनमेंट के मौजूदा प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी पुनीत गोयनका के ही हाथ में रहेगी। इन्वेस्को की ज़ी एंटरटेनमेंट में 18 फीसदी हिस्सेदारी है। इन्वेस्को ने कहा, ‘यह अन्य सभी शेयरधारकों के मूल्यों में कमी करना है, जिसे हम अनुचित मानते हैं।’ ज़ी एंटरटेनमेंट के बोर्ड से कानूनी लड़ाई लड़ रही इन्वेस्को ने कहा कि ज़ी-सोनी सौदे की घोषणा में अनौपचारिक तौर पर उल्लेख किया गया है कि ज़ी के प्रवर्तक परिवार कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 4 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी तक कर सकते हैं। लेकिन यह कैसे होगा, इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है।
इन्वेस्को ने पूछा है, ‘क्या एकीकृत इकाई में सोनी के बहुलांश नियंत्रण में बदलाव होगा? क्या खुले बाजार से खरीद की जाएगी, वारंट या अन्य वित्तीय-साधन जारी किए जाएंगे? अगर वारंट आदि जारी किए जाते हैं तो क्या इसमें आम शेयरधारकों की कीमत पर प्रवर्तक परिवार को लाभ नहीं होगा?’
ज़ी और इन्वेस्को के बीच लड़ाई उस समय सामने आई जब इन्वेस्को ने सालाना आम बैठक से कुछ दिन पहले संचालन में कमी का हवाला देते हुए गोयनका सहित तीन निदेशकों को हटाए जाने के लिए पत्र लिखा। दो निदेशकों मनीष चोखानी और अशोक कुरियन ने बैठक के एक दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था लेकिन गोयनका पद पर बने रहे। कुछ दिन के अंदर ही ज़ी के बोर्ड ने सोनी पिक्चर्स के साथ विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अदालत के आदेश के बाद ज़ी एंटरटेनमेंट ने निदेशक मंडल की बैठक बुलाई और गोयनका को पद से हटाने तथा इन्वेस्को के छह नामितों को नियुक्त करने के लिए असाधारण आम बैठक बुलाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया।
अपने पत्र में इन्वेस्को ने कहा है कि ज़ी-सोनी सौदे की घोषणा में कई अहम पहलुओं में स्पष्टता नहीं है जो सभी शेयरधारकों के लिए चिंता की बात है। इन्वेस्को ने कहा, ‘अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध होने पर हम रचनात्मक भावना के साथ सौदे का मूल्यांकन करेंगे। हालांकि सौदे की घोषणा का समय और गैर-बाध्यकारी करार भी ध्यान आकर्षित करता है।’
यह पत्र डेवलपिंग मार्केट्स इक्विटीज के मुख्य निवेश अधिकारी जस्टिन लेवेरेंज की ओर से लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि हम एक दशक से ज्यादा समय से ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के अहम शेयरधारक हैं और कंपनी के बेहतर भविष्य के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा, ‘ज़ी में नेतृत्व बदलाव की मांग को लेकर सार्वजनिक प्रतिक्रिया के कारण हम ज़ी नेतृत्व से निराश हैं।’

First Published : October 11, 2021 | 11:07 PM IST