Categories: आईटी

एयरटेल के नेटवर्क पर आई ज्यादा कॉल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 10:05 PM IST

दूरसंचार नियामक ट्राई के मुताबिक अक्तूबर- दिसंबर 2008 के दौरान भारती एयरटेल के जीएसएम नेटवर्क पर सबसे अधिक दबाव रहा। 
वहीं समान अवधि में नेटवर्क पर सबसे अधिक दबाव के लिहाज से वोडाफोन दूसरे नंबर पर रहा। अक्तूबर-दिसंबर 2008 के दौरान एयरटेल का कंजेशन 14 पीओआई (प्वाइंट्स आफ इंटरकनेक्शन) रहा। वोडाफोन नेटवर्क पर यह 12 पीओआई तथा रिलायंस कम्युनिकेशंस तथा आइडिया पर 11-11 पीओआई रहा।
गौरतलब है कि फोन कॉल के सुचारू इंटरकनेक्शन के लिए ट्राई पीओआई पर कंजेशन की मासिक आधार पर निगरानी करता है।

First Published : March 31, 2009 | 1:10 PM IST