Categories: आईटी

मोबाइल पर मैच का मजा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 2:30 AM IST

ऐसा भी समय था जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टूर्नामेंट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए लोग इंटरनेट को खंगालने के बजाय टेलीविजन देखना ज्यादा पसंद करते थे।
लेकिन अब समय आ गया है मोबाइल का, जो मीडिया के इन दोनों ही माध्यमों (टेलीविजन और इंटरनेट) को पीछे छोड़ सकता है। अब आप अपने मोबाइल पर आईपीएल से जुड़ी नवीनतम खबरें दिन भर हासिल कर सकते हैं।
हालांकि आप अपने मोबाइल के जरिए सिर्फ खबर ही नहीं बल्कि फ्री गिफ्ट और कुछ मजेदार गेमिंग भी पा सकते हैं। आईपीएल को शुरू हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है कि देश की विभिन्न कंपनियों ने इससे संबंधित ढेरों मोबाइल आधारित खेलों को शुरू कर दिया है।
गेमिंग क्षेत्र की देश की एक अग्रणी कंपनी इंडियागेम्स के मुख्य कार्याधिकारी विशाल गोंडाल का मानना है कि भारतीय क्रिकेट प्रेमी निश्चित रूप से मोबाइल प्रतियोगिताओं में काफी बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे।
उन्होंने बताया, ‘जहां तक मोबाइल गेम्स की बात है तो क्रिकेट हमेशा से ही पहले पायदान पर रहा है। फिर चाहे आईपीएल का दौर चल रहा हो या फिर क्रिकेट मैच का कोई और लहर हो।’ आईपीएल टूर्नामेंट की बढ़ती प्रसिध्दि के बीच खुद का उध्दार करने के लिए कंपनी ने ऐपल आईफोन उपभोक्ताओं के लिए ‘टी20 सुपर सिक्सेज’ नाम का एक विशेष गेम शुरू किया है।
इस गेम को डाउनलोड करने के लिए उपभोक्ता को 99 सेंट यानी करीब 50 रुपये का भुगतान करना होगा। कंपनी का मानना है कि अमेरिका और यूरोप के बाजारों में यह गेम धूम मचाएगी। गोंडाल ने बताया, ‘हम लोग चाहते हैं हम अपने गेम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खूब प्रचारित करें।’
भारतीय उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए इंडियागेम्स ने मोबाइल मार्केट की अग्रणी कंपनी नोकिया के साथ गठजोड़ किया है। नाइट राइडर्स टीम पर विकसित किए गए गेम को डाउनलोड करने के लिए उपभोक्ता को 25 रुपये का भुगतान करना होगा। पैराडॉक्स स्टूडियो के मुख्य विपणन अधिकारी सलिल भार्गव को पूर्ण विश्वास है कि आईपीएल के इस मौसम में मोबाइल गेमिंग का कारोबार काफी तेजी से विकास करेगा।

First Published : April 24, 2009 | 8:34 AM IST