facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंगस्पैम और स्कैम कॉल्स से राहत! CNAP फीचर से पता चलेगा कॉल करने वाला कौनमुंबई बना एशिया का सबसे खुशहाल शहर; बीजिंग, शंघाई और हॉन्ग कॉन्ग को छोड़ दिया पीछेBonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस शेयर, जानिए कौन से निवेशक रहेंगे फायदे में

तस्वीरों से सजाएं अपनी यादें

Last Updated- December 11, 2022 | 1:06 AM IST

एप्सन स्टाइलस फोटो आर1900 एक चौड़ा फोटो प्रिंटर है जिसकी आउटपुट क्वॉलिटी भी काफी बेहतर है।
बेहतर क्वॉलिटी के लिए पूरा श्रेय ग्लॉस ऑप्टिमाइजर को और एक नई, बढ़िया इंक को जाता है। इसलिए आपको ऐसी प्रिंट क्वॉलिटी और गति मिलती है, जिससे आप अपने घर या दफ्तर पर ही लैब-क्वॉलिटी की तस्वीरें तैयार कर सकते हैं।
आर1900 में कैमरा या पोर्टेबल डिवाइस से सीधे ही प्रिंट करने के लिए आपको एक पिक्टब्रिज कनेक्शन मिलता है और साथ ही दो यूएसबी 2.0 पोट्र्स जिससे आप कई प्रिंटरों को एक ही समय में एक साथ जोड़ सकते हैं।
इसके अलावा आर1900 में रोल-फीड अडेप्टर, जो 13#44* तक पैनोरमा प्रिंटिंग आयामों को स्पोर्ट करते हैं, इंकजेट के उपयुक्त सीडी और डीवीडी मीडिया से सीधे प्रिंट करने के लिए एक ट्रे और इससे अधिक मोटे माध्यम से प्रिंट करने के लिए इसके पिछले हिस्से में लगने वाला अडेप्टर मिलता है।
एप्सन स्टाइलस फोटो आर1900 के  लिए जो अहम शिकायत सुनने को मिली है वह है इंक कार्टि्रज का आकार जो इसके साथ मिलता है, जो 8.5#11 का है और इसका मानक आकार है। नतीजतन आर1900 को सिर्फ तकरीबन 24 बड़ी तस्वीरें प्रिंट करने के बाद नई इंक कार्टि्रज की जरूरत पड़ जाती है।
आर1900 के डिजाइन में जो एक और कमी नजर आती है वह है बिल्ट-इन कार्ड रीडर का न होना। बेशक फोटोग्राफर के पास पहले से ही एक्सटर्नल या एक बिल्ट-इन कार्ड रीडर होगा ही।  लेकिन जिनके पास एक्सटर्नल डिवाइस नहीं है, उसे थोड़ी दिक्कत जरूरत आ सकती है।
39,999 रुपये कीमत वाले एप्सन स्टाइलस फोटो आर1900 के बारे में कहा जा सकता है कि इसे वे लोग खरीदना चाहेंगे जो बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी के लिए कुछ ज्यादा रकम अदा करने में हिचकिचाएंगे नहीं। यह प्रिंटर ग्लॉस और चमक पसंद करने वालों को ध्यान में रखकर बाजार में पेश किया गया है।
काफी चुस्त-दुरुस्त कैनन आईपी100 अपने से सिर्फ एक पहले कंपनी वर्जन कैनन आईपी90वी के मुकाबले काफी अलग दिखाई देता है। आईपी100 में एक सुधार यह है कि इसकी इनपुट ट्रे एक साथ 50 शीटों को संभाल सकती है, जबकि आईपी90वी में इनपुट ट्रे लगभग 30 शीटों को ही अपने में संभाल पाती थी।
इसके अलावा आप इस प्रिंटर को इन्फ्रारेड पोर्ट की मदद से मोबाइल फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। इस प्रिंटर के साथ आपको इन्फ्रारेड पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट और एक पिक्ट ब्रिज पोर्ट भी मिलता है ताकि आप इसके अनुकूल डिजिकैम से सीधे प्रिटिंग कर सकें।
सच कहें तो आईपी100 सरीखे पोर्टेबल प्रिंटर के लिए पिक्टब्रिज पोर्ट एक वरदान के समान है, क्योंकि इससे उपभोक्ता डिजिटल कैमरा या डीवी कैमकॉर्डर से बिना कंप्यूटर का इस्तेमाल किए तस्वीरें प्रिंट कर सकते हैं। सोचिए, पिगमेंटेड-इंक कार्टिज से सिर्फ 12.7#2.4#7.2 घन इंच की पहली प्रिंट क्वॉलिटी जो आपको लगभग लेजर-क्वॉलिटी की तस्वीरें मुहैया कराती है।
एक पोर्टेबल प्रिंटर के लिए कलर ग्राफिक्स भी काफी अच्छे हैं। परीक्षण के दौरान, एक 4#6 बॉर्डर रहित फोटो सिर्फ 60 सेकंड के भीतर ही प्रिंट हो गई। पोर्टेबल प्रिंटर के लिहाज से यह समय दूसरे प्रिंटरों के मुकाबले ठीक है।
20,995 रुपये कीमत में बाजार में उपलब्ध कैनन आईपी100 प्रिंटर (बैटरी के साथ) इसमें मल्टीमीडिया कार्ड रीडर या विकल्प के तौर पर वाई-फाई कनेक्टिविटी का भी इंतजाम नहीं है। बेशक आईपी100 फोटोग्राफी के शौकीनों को खुश न कर सके, लेकिन एक औसत ग्राहक को यह जरूर खुश कर पाएगा।
* सभी नाप इंच में

First Published - April 16, 2009 | 11:52 PM IST

संबंधित पोस्ट