सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) दिग्गज इन्फोसिस टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने रिटेलरों और उपभोक्ताओं की पसंद से पैकेज की गई वस्तुओं (सीपीजी) वाली कंपनियों के लिए शॉपिंगट्रिप360 लॉन्च की है।
शॉपिंगट्रिप360 में व्यवस्थित सूचना सेवाओं की मदद से बेहतर खरीदारी माहौल तैयार किया जाता है। शॉपिंगट्रिप360 से स्टोर में संचालित वायरलेस सेंसर आधारित एप्लीकेशंस के नेटवर्क से खरीदार, रिटेलर और उत्पाद (सीपीजी कंपनियां) सूचना-तंत्र बन जाने से असली समय जैसे माहौल में एक साथ काम कर सकते हैं।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी एस गोपालकृष्णन का कहना है, ‘देशभर में कंपनियां खुद को मुकाबला करने में ज्यादा सक्षम बनाने की जरूरत को समझ रहे हैं।’ उनका कहना है, ‘इन्फोसिस वैश्विक ब्रांडों के लिए उनकी पसंद रही है।’