कंपनियां

इंफ्लेक्शन प्वाइंट वेंचर्स ने कूवर्स में 47% रिटर्न के साथ निकासी की

आईपीवी ने कंपनी में 22 महीनों के भीतर 2.1 गुना रिटर्न हासिल किया

Published by
आर्यमन गुप्ता   
Last Updated- September 16, 2023 | 12:06 AM IST

एंजल इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म इंफ्लेक्शन प्वाइंट वेंचर्स (आईपीवी) ने शुक्रवार को 47 फीसदी रिटर्न के साथ वाहन का कलपुर्जा बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी कूवर्स से पूरी तरह से अपनी निकासी की घोषणा की।

जर्मनी की दिग्गज वाहन कंपनी शेफलर इंडिया द्वारा 142 करोड़ रुपये में कूवर्स का अधिग्रहण करने के बाद आईपीवी ने निकासी की है। निकासी के माध्यम से आईपीवी ने कंपनी में निवेश के 22 महीनों के भीतर मासिक आधार पर 2.1 गुना रिटर्न हासिल किया है।

इंफ्लेक्शन प्वाइंट वेंचर्स के सह-संस्थापक मितेश शाह ने कहा, ‘आईपीवी में हम स्थायी मूल्य बनाने के लिए संस्थापकों के साथ मिलकर काम करने के लिए समर्पित हैं। कूवर्स के साथ हमने तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में उनकी समग्र बाजार धारणा को बढ़ाने के लिए व्यावसायिक पहलू से आगे बढ़कर काम किया।’

Also Read: केरल में निपाह वायरस के प्रकोप से पर्यटन को नुकसान की आशंका

उन्होंने कहा, ‘हम महज एक सलाहकार नहीं हैं। हम प्रत्येक व्यावसायिक निर्णय में संयोजक और सक्रिय भागीदार भी रहे हैं। हम सिर्फ चेक पर हस्ताक्षर करने और निष्क्रिय भूमिका निभाने के बजाय पूरी यात्रा में पूरी तरह से लगे रहकर परिणामों को सक्रिय रूप से प्रभावित करने के लिए संस्थापकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।’ बी-टु-बी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कूवर्स की स्थापना साल 2016 में की गई थी।

कूवर्स के मुख्य कार्याधिकारी संदीप बेगुर ने कहा, ‘हमारे रकम जुटाने और एम ऐंड ए चरण के दौरान आईपीवी हमारे लिए एक स्तंभ की तरह था। मितेश ने भी पूरी प्रक्रिया में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।’ आज तक आईपीवी ने 175 से अधिक स्टार्टअप कंपनियों में 600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।

First Published : September 15, 2023 | 11:51 PM IST