facebookmetapixel
भारत-अमेरिका ट्रेड डील पर अगली बातचीत 13 जनवरी को, लगातार संपर्क में दोनों देश: अमेरिकी राजदूतSIP का नया रिकॉर्ड बना तो ब्रोकरेज ने 3 ‘बिग बेट’ चुन लिए- आपकी लिस्ट में हैं क्या?PM Kisan 22th Installment: किसानों के बैंक खातों में कब आएगी अगली किस्त?गिरते बाजार में भी 4% चढ़ा Hotel Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद कर रख लें; ₹200 तक जाएगाBudget 2026: डेट फंड, गोल्ड और होम लोन- एक्सपर्ट्स को बजट में इन सुधारों की उम्मीद2025 में पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में भारत ने बनाया नया रिकॉर्डअपने या परिवार का पुराना बैंक बैलेंस खोजें अब सिर्फ एक क्लिक में, RBI का ये पोर्टल करेगा आपकी मददAngel One पर बड़ी खबर! इस तारीख को स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड पर फैसला, निवेशकों की नजरें टिकीं₹12 लाख करोड़ का ऑर्डर बूम! BHEL, Hitachi समेत इन 4 Power Stocks को ब्रोकरेज ने बनाया टॉप पिकDMart Share: Q3 नतीजों के बाद 3% चढ़ा, खरीदने का सही मौका या करें इंतजार; जानें ब्रोकरेज का नजरिया

भारत को शीर्ष तकनीक आने से नहीं रोकना चाहिए: बीएमडब्ल्यू प्रमुख

Last Updated- December 14, 2022 | 10:31 PM IST

बीएमडब्लू इंडिया को अपने कंट्री प्रमुख रुद्रतेज सिंह को उनके स्वास्थ्य कारणों से खोना पड़ा था। उसके छह महीने बाद नए अध्यक्ष विक्रम पावह ने उम्मीद जताई है कि कंपनी अपनी प्रवेश स्तर की सिडैन 2 सीरीज के लॉन्च के साथ पटरी पर लौट आएगी।
करीब एक साल के दौरान इस लग्जरी कार से पहली बातचीत में पावह ने उन कयासों को खारिज कर दिया जिनके तहत कहा गया था कि बीएमडब्ल्यू अपनी कारों के लिए एक भारत को प्राथमिकता वाले बाजारों की श्रेणी में नहीं रख रही है। पावह भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाजारों के लिए बीएमडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष हैं। इससे पहले उन्होंने एक फर्म भी चलाई थी।
पावह ने कहा, ‘हम साल की शुरुआत में संकट से गुजरे थे लेकिन भारत हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है। बोर्ड (प्रबंधन) ने स्पष्ट कर दिया है कि यह बीएमडब्ल्यू के लिए भविष्य का विकास बाजार बना रहेगा।’ कंपनी 2021 में नवीनतम 5-सीरीज और 6-सीरीज जीटी को लॉन्च करेगी।’ उन्होंने कहा कि बीएमडब्ल्यू एक्स3 एसयूवी के साथ अपने प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट की शुरुआत करेगी। इसे डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हमारा मॉडल लाइनअप अगले साल के लिए आक्रामक होगा और उसमें आगे कहीं अधिक बढ़ोतरी होगी। कंपनी दुनिया भर में 2023 तक करीब 25 इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करने की योजना बना रही है।’
हाल में बीएमडब्ल्यू ने आई3 इलेक्ट्रिक को परीक्षण के तौर पर देश के विभिन्न महानगरों में चलाया है। कंपनी भारत में उन कारों को बेचने की व्यवहार्यता का अध्ययन कर रही है। भारत में पिछले दो दशक से कारोबार करने के बावजूद इस लक्जरी कार कंपनी की बिक्री में उल्लेखनीय वृदि नहीं दिख रही है। इस बाजार में उसे ऑडी, मर्सिडीज बेंज, जगुआर लैंड रोवर और लेक्सस जैसी अन्य प्रतिस्पर्धियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस श्रेणी का आकार 50,000 वाहन से कम है। इसके मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में कुल कार बाजार का करीब 18 फीसदी हिस्सा प्रीमियम कार श्रेणी का है। इसकी एक मुख्य वजह प्रमियम कारों पर अधिक कराधान भी है।

First Published - October 17, 2020 | 12:38 AM IST

संबंधित पोस्ट