देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का दिसंबर तिमाही में शुद्घ मुनाफा, बिक्री और राजस्व में वृद्घि बाजार में मांग सुधरने का संकेत देते हैं। मार्च में लॉकडाउन के बाद से यह पहली तिमाही है जब शहरी बाजार में बिक्री बढ़ी है। एचयूएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा कि कंपनी की कुल बिक्री में शहरी इलाकों की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों की 40 फीसदी है। दिसंबर तिमाही में एचयूएल का शुद्घ मुनाफा करीब 19 फीसदी बढ़कर 1,921 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,631 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की आय भी इस दौरान 20 फीसदी बढ़कर 11,862 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,953 करोड़ रुपये थी।
कंपनी की बिक्री में वृद्घि करीब 4 फीसदी रही। पिछली चार तिमाहियों में यह पहला मौका है जब कंपनी की बिक्री में वृद्घि 4 फीसदी रही है। मार्च तिमाही में बिक्री 7 फीसदी और जून तिमाही में 8 फीसदी बिक्री घटी थी। सितंबर तिमाही में इसमें 1 फीसदी का इजाफा हुआ था। मेहता ने कहा कि हमारे ग्राहक आधारित नवोन्मेषण, बाजार विकास और बेहतर कार्यान्वयन से दिसंबर तिमाही में विभिन्न श्रेणियों में हमने व्यापक वृद्धि दर्ज की।